पुरानी दिल्ली-6 इस दिन खेलेगी अपना पहला मुकाबला, 2 अगस्त से DPL 2025 का होगा आगाज
दिल्ली प्रीमियर लीग ने अपनी आठ टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में विभाजित किया है। ग्रुप बी में वेस्ट दिल्ली लायंस ईस्ट दिल्ली राइडर्स साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज और पुरानी दिल्ली 6 शामिल हैं। ग्रुप ए में आउटर दिल्ली वॉरियर्स सेंट्रल दिल्ली किंग्स नई दिल्ली टाइगर्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स शामिल हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) के 2024 संस्करण की सेमीफाइनलिस्ट पुरानी दिल्ली-6 अपने दूसरे सीजन का आगाज 4 अगस्त, 2025 को करेगी। पहले मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायंस से भिड़ेगी। डीपीएल का दूसरा सीजन 2 अगस्त से शुरू होगा। लीग की शुरुआत एक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ होगी, जिसके बाद पहला मैच खेला जाएगा।
पुरानी दिल्ली 6 अपना पहला ग्रुप स्टेज मैच 4 अगस्त को दोपहर 2:00 बजे वेस्ट दिल्ली लायंस के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 6 अगस्त को नई दिल्ली टाइगर्स, 8 अगस्त को आउटर दिल्ली वॉरियर्स और 9 अगस्त को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के खिलाफ मैच होंगे। पुरानी दिल्ली 6 का ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 26 अगस्त को सेंट्रल दिल्ली किंग्स के खिलाफ होगा।
ग्रुप-बी शामिल है पुरानी दिल्ली-6
दिल्ली प्रीमियर लीग ने अपनी आठ टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में विभाजित किया है। ग्रुप बी में वेस्ट दिल्ली लायंस, ईस्ट दिल्ली राइडर्स, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज और पुरानी दिल्ली 6 शामिल हैं। ग्रुप ए में आउटर दिल्ली वॉरियर्स, सेंट्रल दिल्ली किंग्स, नई दिल्ली टाइगर्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स शामिल हैं।
पुरानी दिल्ली 6 ने डीपीएल के 2024 संस्करण में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था और सीजन-2 के लिए एक मजबूत और संतुलित टीम तैयार की है। इसमें ऋषभ पंत, ललित यादव, वंश बेदी और समर्थ सेठ जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं।
पुरानी दिल्ली-6 का फुल स्क्वाड:-
ऋषभ पंत (मार्की प्लेयर), ललित यादव, वंश बेदी, देव लाकड़ा, आयुष सिंह, समर्थ सेठ, आरुष मल्होत्रा, सार्थक पाल, अग्रीम शर्मा, विवेक यादव, युग गुप्ता, उधव मोहन, प्रणव पंत, प्रिंस मिश्रा, रुशल सैनी, आर्यन कपूर, प्रदीप पाराशर, एकांश डोबाल, आदित्य मल्होत्रा, रजनीश दादर, आशीष चौरसिया, कुश नागपाल, ध्रुव चौहान, गौरव सरोहा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।