Sikandar Raza के जुनून ने जीता दिल - 6327 किमी का सफर, टॉस से पहले टीम में एंट्री; PSL Final के बने हीरो
Sikandar Raza इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच ट्रेंट ब्रिज में टेस्ट मैच चल रहा था। इस टेस्ट के तीसरे दिन सिकंदर रजा ने जिम्बाब्वे के लिए 68 गेंदों में 60 रनों की अहम पारी खेली। टेस्ट मैच खत्म होने के बाद रजा तुरंत पाकिस्तान के लिए रवाना हुए। रविवार को होने वाले PSL फाइनल में उन्होंने फिर टीम को चैंपियन बनाया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Sikandar Raza PSL Final: क्रिकेट की दुनिया में कई बार ऐसे किस्से सामने आते हैं, जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं होते। ऐसा ही कुछ हाल ही में क्रिकेट मैच में देखने को मिला, जहां जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसने हर किसी को हैरान कर डाला।
इंग्लैंड में एक टेस्ट मैच खेलने के बाद, सिकंदर रजा (Sikandar Raza PSL) ने रिकॉर्ड 6327 किलोमीटर की दूरी तय कर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के फाइनल में अपनी टीम लाहौर कलंदर्स से जुड़ने के लिए सीधा पाकिस्तान की धरती पर कदम रखा।
पीएसएल के फाइनल मैच में वह टॉस से सिर्फ 10 मिनट पहले पाकिस्तान पहुंचे और फिर उन्होंने टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेली और टीम को चैंपियन बनाया।
इंग्लैंड से सीधे पाकिस्तान पहुंचे Sikandar Raza
दरअसल, इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच ट्रेंट ब्रिज में टेस्ट मैच चल रहा था। इस टेस्ट के तीसरे दिन, शनिवार को सिकंदर रजा ने जिम्बाब्वे के लिए 68 गेंदों में 60 रनों की अहम पारी खेली। टेस्ट मैच खत्म होने के बाद, वैसे हर खिलाड़ी आराम करते हैं या अगले मैच की तैयार करते हैं, लेकिन रजा तुरंत पाकिस्तान के लिए रवाना हुए। ताकि वह रविवार को होने वाले PSL फाइनल में अपनी टीम लाहौर कलंदर्स का हिस्सा बन सकें।
रिपोर्ट्स के अनुसार, रजा का यह सफर किसी दौड़ से कम नहीं था। उनकी फ्लाइट लगभग तय समय पर लाहौर एयरपोर्ट पहुंची। रजा एयरपोर्ट से सीधा स्टेडियम पहुंचे और टॉस शुरू होने से ठीक दस मिनट पहले अपनी टीम के साथ जुड़ गए।
मैदान पर पहुंचने के तुरंत बाद, उन्होंने बिना किसी थकान के अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। पहले उन्होंने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 43 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
यह भी पढ़ें: PSL 2025 Final: सिकंदर का राज… लाहौर कलंदर्स ने तीसरी बार जीता PSL खिताब; क्वेटा को फाइनल में मिली करारी हार
इसके बाद में लाहौर 202 रनों का पीछा कर रहा था और मुश्किल में था, तब रजा ने सिर्फ 7 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाकर अपनी टीम को एक गेंद शेष रहते जीत दिलाई। उनकी इस पारी में एक छक्का और एक चौका शामिल था और उनका स्ट्राइक रेट 314.28 का था, जो PSL फाइनल में सात या उससे अधिक गेंदों पर लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे तेज पारी बन गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।