Bengal Pro T20 League: प्रियंका बाला बनीं सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स की मार्की खिलाड़ी
सर्वोटेक सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स ने आगामी बंगाल प्रो टी-20 लीग सीजन-2 के लिए प्रियंका बाला को मार्की खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया है। बंगाल प्रो टी20 लीग के दूसरे संस्करण में कुल 188 महिला खिलाडि़यों के पूल में से 128 का ड्राफ्ट में चयन हुआ और सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स ने एक मजबूत टीम चुनी है। लीग 16 मई से 4 जून 2025 तक एमजीआर स्पोर्ट्स अकादमी डुबराजपुर में खेली जाएगी।

जेएनएन, कोलकाता। सर्वोटेक सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स ने महिला खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में आगामी बंगाल प्रो टी-20 लीग सीजन-2 के लिए मजबूत टीम का चयन किया। प्रियंका बाला को मार्की खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया है।
लीग 16 मई से 4 जून 2025 तक एमजीआर स्पोर्ट्स अकादमी डुबराजपुर में खेली जाएगी। सर्वोटेक स्पोर्ट्स के डायरेक्टर ऋषभ भाटिया ने कहा, 'हमने अनुभवी खिलाड़ियों और उभरती हुई युवा प्रतिभाओं का संतुलित संयोजन तैयार किया है। हमारी कोशिश एक ऐसी टीम बनाने की रही है जो उत्तर बंगाल की भावना और आकांक्षाओं को दर्शाए।'
सर्वोटेक स्पोर्ट्स के हेड आफ क्रिकेट हेमंत डोगरा ने कहा, 'हमने रणनीतिक रूप से तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर और स्पिन ऑलराउंडर को चुना है ताकि टीम में संतुलन और गहराई बनी रहे। यह संयोजन हमें उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने की लचीलापन प्रदान करेगा।'
बंगाल प्रो टी20 लीग के दूसरे संस्करण में कुल 188 महिला खिलाड़ियों के पूल में से 128 का ड्राफ्ट में चयन हुआ, और सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स ने एक मजबूत टीम चुनी है।
टीम : प्रियंका बाला, स्नेहा गुप्ता, तिथि दास, झुम्पा राय, रत्ना बर्मन, अनन्या हलदर, मौली मंडल, अनंदिता नाथ, स्वास्तिका कुंडू, पूजा अधिकारी, सुमना मंडल, सुप्रिता सरकार, स्निग्धा बाग, नफीसा यास्मीन, ऋतु गायेन, सौमी राय।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।