इंग्लैंड की धरती पर Prithvi Shaw ने बल्ले से मचाया कोहराम, ठोका तूफानी दोहरा शतक; तबाह हुए कई बड़े रिकॉर्ड्स
पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड की धरती पर बल्ले से बड़ा धमाका किया है। रॉयल लंदन वनडे कप में खेलते हुए शॉ ने दोहरा शतक ठोक दिया है। शॉ ने अपनी तूफानी पारी के दौरान 178 रन सिर्फ चौके-छक्कों से बटोरे। शॉ इस टूर्नामेंट में डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। इसके साथ ही कई और बड़े रिकॉर्ड्स को शॉ ने चकनाचूर कर दिया है।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने इंग्लैंड की धरती पर बल्ले से गदर मचा दिया है। इंग्लिश टूर्नामेंट रॉयल लंदन वनडे कप 2023 में शॉ ने दोहरा शतक (Prithvi Shaw Double Hundred) ठोक डाला है। पृथ्वी शॉ इस टूर्नामेंट में डबल सेंचुरी जमाने वाले दुनिया के महज तीसरे बल्लेबाज हैं। शॉ ने अपनी आतिशी पारी के साथ ही कई बड़े रिकॉर्ड्स को भी चकनाचूर कर दिया है।
पृथ्वी शॉ का धमाका
रॉयल लंदन वनडे कप में समरसेट के खिलाफ खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई। शॉ ने विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए 153 गेंदों पर 244 रन की यादगार पारी खेली। इस इनिंग के दौरान शॉ के बल्ले से 28 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के निकले। शॉ इस टूर्नामेंट में दोहरा शतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी हैं। शॉ ने समरसेट के गेंदबाजी अटैक से जमकर खिलवाड़ किया और 178 रन सिर्फ चौके-छक्कों से बटोरे।
The 6th highest individual score in List A history.
Prithvi Shaw, take a bow. 👏 pic.twitter.com/nfavyLdTRh
— Northamptonshire CCC (@NorthantsCCC) August 9, 2023
𝟮𝟰𝟰. 👑 pic.twitter.com/RHwQUbBjOi
— Northamptonshire CCC (@NorthantsCCC) August 9, 2023
तबाह हुए कई बड़े रिकॉर्ड्स
पृथ्वी शॉ ने अपनी इस तूफानी पारी से इंग्लिश टूर्नामेंट के कई बड़े रिकॉर्ड्स को भी चकनाचूर कर दिया है। रॉयल लंदन वनडे कप में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर अब शॉ के नाम हो गया है। इसके साथ ही शॉ के बल्ले से निकली यह पारी इंग्लैंड के लिस्ट-ए क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी भी है। भारतीय बल्लेबाज ने समरसेट के बैटर अली ओर्र के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर डाला है। अली ने पिछले साल 206 रन की इनिंग खेली थी।
पहले दो मैचों में नहीं चला था बल्ला
पृथ्वी शॉ का बल्ला टूर्नामेंट के पहले दो मैचों में नहीं चला था। शॉ शुरुआती दो मैचों को मिलकर कुल 60 रन ही बना सके थे। वहीं, बाउंसर पर अजीब तरीके से हिट विकेट होकर पवेलियन लौटने पर शॉ को सोशल मीडिया पर भी काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। पृथ्वी शॉ भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। शॉ ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2020 में खेला था, तो आखिरी वनडे इंडियन बैटर ने 2021 में खेला था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।