Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पृथ्वी शॉ ने बताई मुंबई का साथ छोड़ने की वजह, MCA को भेजे लेटर में छुपाया नई टीम का नाम

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 06:22 PM (IST)

    पृथ्वी शॉ ने जिस टीम से खेलते हुए ऊंचाइयों तक का सफर तय किया था अब उसी को छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने लेटर लिख इस बात कारण भी बताया है। 

    Hero Image

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बहुत छोटी उम्र में क्रिकेट जगत में तहलका मचाने वाले पृ्थ्वी शॉ ने बड़ा फैसला किया है। वह जिस टीम से खेलते हुए टीम इंडिया तक पहुंचे अब उन्होंने उसका साथ छोड़ने का फैसला किया है। पृथ्वी ने मुंबई क्रिकेट संघ को लेटर लिखते हुए बताया है कि वह अब इस टीम के लिए नहीं खेलना चाहते। पृथ्वी ने कम उम्र में मुंबई के लिए क्रिकेट खेला और सफलता हासिल की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पृथ्वी की कप्तानी में भारत ने 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इसके बाद वह टीम इंडिया के लिए भी खेले, लेकिन फिर राह भटक गए। मुंबई की टीम से भी उन्हें बाहर किया गया था जिसे देख शॉ परेशान हो गए थे और सोशल मीडिया पर उन्होंने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की थी।

    शॉ ने लेटर में क्या लिखा?

    समाचार एजेंसी पीटीआई के पास वो लेटर है जो शॉ ने एमसीए को लिखा है। उन्होंने एमसीए का शुक्रिया कहा है और कारण बताया है कि वह क्यों उस टीम को छोड़ना चाहते हैं जिससे उनका करियर उड़ान भरा था। शॉ ने एमसीए को लिखा,"मैं इस मौके पर मुझे बहुमूल्य मौके देने और हमेशा सपोर्ट देने के लिए मुंबई क्रिकेट संघ का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। एमसीए के सेटअप का हिस्सा होना मेरे लिए सम्मान की बात है। मुझे यहां रहते हुए जो मौके और अनुभव मिला उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं।"

    शॉ ने आगे कारण बताते हुए लिखा, "अपने करियर में इस मोड़ पर मुझे एक राज्य संघ ने पेशेवर क्रिकेट खेलने का शानदार मौका दिया है जो मुझे लगता है कि मेरे करियर को आगे ले जाने में योगदान देगा और एक क्रिकेटर के तौर पर मेरे अंदर सुधार करेगा।"

    टीम इंडिया में वापसी की कोशिश

    शॉ ने साल 2018 में भारत के टेस्ट डेब्यू किया था और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जमाया था। इसके बाद शॉ को भारत का भविष्य माना जा रहा था। शॉ इन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके। खराब फॉर्म, डोपिंग बैन और फिर लगातार लापरवाही के चलते वह टीम इंडिया से बाहर चले गए और अभी तक लौट नहीं पाए।