Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्‍वी शॉ ने उठाया बड़ा कदम, बदल डाली टीम; मुंबई का साथ छोड़ा

    MCA ने सोमवार को बताया कि घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ महाराष्ट्र चले गए हैं। शॉ ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 4500 से अधिक रन बनाए हैं। इतना ही नहीं वह पांच टेस्ट छह वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेला है। टेस्‍ट में उन्‍होंने 339 और वनडे में 189 रन बनाए हैं।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Mon, 07 Jul 2025 03:59 PM (IST)
    Hero Image
    अब महाराष्‍ट्र से जुड़े पृथ्‍वी शॉ। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। MCA ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की। इसमें कहा गया कि घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ महाराष्ट्र चले गए हैं। शॉ ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 13 शतक बनाए हैं और अपने करियर में 4500 से अधिक रन बनाए हैं। शॉ ने पांच टेस्ट, छह वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेला है। टेस्‍ट में उन्‍होंने 339 और वनडे में 189 रन बनाए हैं। टी20 इंटरनेशनल में उनका खाता नहीं खुला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमसीए का आभार जताया 

    शॉ ने कहा, "अपने करियर के इस पड़ाव पर मेरा मानना ​​है कि महाराष्ट्र टीम में शामिल होने से मुझे एक क्रिकेटर के रूप में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। मैं मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का उन अवसरों और समर्थन के लिए बहुत आभारी हूं जो मुझे सालों से मिले हैं। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने हाल के सालों में राज्य भर में क्रिकेट के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए उल्लेखनीय प्रयास किए हैं।"

    रुतुराज के साथ खेलने का मौका

    शॉ ने कहा, "महाराष्ट्र प्रीमियर लीग, महिला एमपीएल, कॉरपोरेट शील्ड और देवधर टूर्नामेंट जैसी पहल उनके विजन का प्रमाण हैं। मुझे विश्वास है कि इस तरह के सेटअप का हिस्सा बनने से एक क्रिकेटर के रूप में मेरी यात्रा पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। मुझे महाराष्ट्र टीम में रुतुराज गायकवाड़, अंकित बावने, राहुल त्रिपाठी, रजनीश गुरबानी और मुकेश चौधरी जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलने पर खुशी है।"

    शॉ का स्‍वागत किया

    MCA अध्यक्ष रोहित पवार ने कहा, "हम महाराष्ट्र टीम में पृथ्वी शॉ जैसी क्षमता वाले खिलाड़ी का स्वागत करते हुए बहुत खुश हैं। उनके शामिल होने से पहले से ही प्रतिभाशाली टीम में जबरदस्त ताकत जुड़ गई है, जिसमें रुतुराज गायकवाड़, अंकित बावने, राहुल त्रिपाठी, मुकेश चौधरी और रजनीश गुरबानी जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं।"

    उन्होंने कहा, "शॉ का अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल अनुभव अमूल्य होगा। मैं इस निर्णय का समर्थन करने के लिए MCA एपेक्स काउंसिल और क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) को दिल से धन्यवाद देता हूं। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन पृथ्वी के नए सफर में उनके साथ मजबूती से खड़ा है और हम उन्हें आने वाले सीजन के लिए शुभकामनाएं देते हैं।"

    इससे पहले शॉ ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को सूचित किया था कि वह 'पेशेवर' के रूप में दूसरे राज्य का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं, उन्हें सोमवार को अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) मिला।

    MCA ने एक बयान में कहा, "मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) यह सूचित करना चाहता है कि क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने आगामी घरेलू सत्र में पेशेवर खिलाड़ी के रूप में दूसरे राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए औपचारिक रूप से NOC का अनुरोध किया था। उचित विचार-विमर्श के बाद, एमसीए ने एनओसी प्रदान कर दी है।"

    ये भी पढ़ें: ऐसे ही ऊंचाइयों पर नहीं पहुंचे आकाश: पिता-भाई को खोया, बहन को कैंसर; भावुक कर देगी एजबेस्‍टन के स्‍टार की कहानी