Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prithvi Shaw की मुंबई क्रिकेट से राहें हुईं जुदा, अब दूसरी टीम से खेलेंगे घरेलू क्रिकेट

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 05:42 PM (IST)

    पृथ्‍वी शॉ की मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से राहें जुदा हो गई हैं। शॉ ने नई घरेलू टीम के साथ खेलने के लिए MCA से NOC की मांग की थी। एसोसिएशन ने उन्‍हें NOC दे दी है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि पृथ्‍वी शॉ किस टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

    Hero Image

    मुंबई से अलग हुए शॉ। इमेज- एक्‍स

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे पृथ्‍वी शॉ की मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से राहें जुदा हो गई हैं। शॉ ने नई घरेलू टीम के साथ खेलने के लिए MCA से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) की मांग की थी। अब मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्‍हें NOC दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि पृथ्‍वी शॉ किस टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। शॉ पिछले कुछ समय से रेड बॉल टीम से बाहर हैं, लेकिन उन्होंने सफेद गेंद से क्रिकेट खेला है। हालांकि, मैदान के बाहर उनके अनुशासन संबंधी मुद्दों ने उनके मैदान पर प्रदर्शन से ज्‍यादा सुर्खियां बटोरीं।

    MCA सचिव का बयान आया सामने

    MCA सचिव अभय हडप ने कहा कि संस्था सालों से शॉ के योगदान की सराहना करती है। मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) यह सूचित करना चाहता है कि क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने आगामी घरेलू सत्र में पेशेवर खिलाड़ी के रूप में दूसरे राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए औपचारिक रूप से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) का अनुरोध किया था। उचित विचार-विमर्श के बाद MCA ने NOC प्रदान कर दी है।

    उन्होंने कहा, "पृथ्वी शॉ एक असाधारण प्रतिभा हैं और उन्होंने मुंबई क्रिकेट में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।"

    शॉ ने जताया था आभार

    शॉ ने MCA को भेजे पत्र में कहा कि वह मुंबई टीम में बिताए समय के लिए आभारी हैं। उन्होंने 2017 में डेब्‍यू किया था, लेकिन अब वह आगे बढ़ना चाहते हैं। शॉ ने कहा था, "मैं इस अवसर पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को धन्यवाद देना चाहता हूं। MCA का प्रतिनिधित्व करने के दौरान मुझे दिए गए अवसरों और सपोर्ट के लिए धन्‍यवाद।

    शॉ के करियर पर एक नजर

    पृथ्‍वी शॉ 2021 से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले हैं। उन्‍होंने 4 टेस्‍ट की 9 पारियों में 42.37 की औसत से 339 रन बनाए। टेस्‍ट में वह 1 शतक के साथ ही 2 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। इसके अलावा 6 वनडे में शॉ ने 31.50 की औसत और 113.85 की स्‍ट्राइक रेट से 189 रन जड़े हैं। 1 टी20 इंटरनेशनल में शॉ का खाता नहीं खुला है।

    ये भी पढ़ें: 'ऐ तेला लूम नंबर क्या है?' पाकिस्‍तानी क्रिकेटर के एक सवाल पर झल्‍ला गए थे Dilip Doshi; जानें पूरा माजरा