Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Harry Brook को 2 बार मिला किस्‍मत का साथ, फिर भी पूरी नहीं हुई तमन्‍ना; 24 साल बाद बना अनचाहा रिकॉर्ड

    Updated: Sun, 22 Jun 2025 07:55 PM (IST)

    भारत और इंग्‍लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट में इंग्लिश बल्‍लेबाज हैरी ब्रूक को 2 जीवनदान मिले। दूसरे दिन का खेल समाप्‍त होने से पहले व ...और पढ़ें

    Hero Image

    99 रन पर आउट हुए ब्रूक।

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत और इंग्‍लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल समाप्‍त होने के बाद जसप्रीत बुमराह के आखिरी ओवर की काफी चर्चा थी। बुमराह ने इस ओवर में ने 3 नो बॉल कीं। इसमें से तीसरी बॉल पर तो हैरी ब्रूक आउट भी हो गए थे, पर नो बॉल के कारण उन्‍हें जीवनदान मिल गया। दूसरे दिन स्‍टंप तक ब्रूक ने 12 गेंद खेली थी और उनका खाता नहीं खुला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रूक का नहीं खुला था खाता

    तीसरे दिन भारतीय टीम को बुमराह की गलती भारी पड़ गई। 0 पर जीवनदान पाने वाले ब्रूक ने तीसरे दिन पहले तो अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद वह अपने शतक की ओर बढ़ने लगे। ब्रूक जब 82 रन पर थे तब उन्‍हें एक और जीवनदान मिल गया। भारत की ओर से 85वां ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया। ओवर की आखिरी गेंद पर गली में खड़े यशस्‍वी जायसवाल ने ब्रूक का कैच छोड़ दिया।

    बुमराह की ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट लेंथ गेंद पर ब्रूक ने खराब शॉट लगाया। गेंद अच्‍छी हाइट के साथ तेजी से यशस्‍वी की ओर पहुंची। हालांकि, उन्‍होंने इस आसान से कैच को छोड़ दिया। इसके बाद तो तय माना जा रहा था कि अब ब्रूक अपना शतक पूरा कर लेंगे। वह 99 के स्‍कोर पर भी पहुंच गए और अपने करियर के 9वें टेस्‍ट शतक से सिर्फ 1 रन दूर थे।

    कृष्‍णा ने अपने जाल में फंसाया

    भारत की ओर से 88वां ओवर प्रसिद्ध कृष्‍णा ने किया। ओवर की तीसरी गेंद पर ब्रूक ने हवाई फायर किया, लेकिन वह कंट्रोल में नहीं थे। गेंद टॉप एज से लगी और लॉन्ग लेग पर शार्दुल के पास पहुंची। शार्दुल ने ब्रूक को तीसरा जीवनदान नहीं दिया और इस कैच को लपका लिया। ब्रकू 112 गेंदों पर 99 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। अपनी इस पारी में ब्रूक ने 11 चौकों के साथ ही 2 छक्‍के भी लगाए। इस दौरान वह काफी निराश नजर आए। हालांकि, मैदान पर मौजूद फैंस ने तालियों से उनका स्‍वागत किया।

    हैरी ब्रूक 99 रन पर आउट हुए

    हैरी ब्रूक हेडिंग्‍ले में 99 पर आउट होने वाले तीसरे बल्‍लेबाज भी बन गए हैं। इससे पहले सलीम मलिक (बनाम इंग्लैंड, 1987) और माइकल एथरटन (बनाम दक्षिण अफ्रीका, 1994) हेडिंग्ले में 99 के स्‍कोर पर पवेलियन लौट चुके हैं।

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बुमराह, यशस्वी और पंत की गलती ने किया भारत का तगड़ा नुकसान, पड़ न जाएं लेने के देने