Move to Jagran APP

World Cup 2023 Points Table: साउथ अफ्रीका ने जीत के साथ भारत से छीनी नंबर एक की कुर्सी, ऑस्ट्रेलिया का भी हुआ जबरदस्त फायदा

वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका का शानदार प्रदर्शन जारी है। बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को एकतरफा मुकाबले में 190 रन से हार का स्वाद चखाया। 358 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम सिर्फ 167 रन बनाकर सिमट गई। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक की कुर्सी को फिर से हासिल कर लिया है।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraPublished: Wed, 01 Nov 2023 09:55 PM (IST)Updated: Wed, 01 Nov 2023 09:55 PM (IST)
NZ Vs SA: साउथ अफ्रीका प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्लीWorld Cup 2023 Points Table: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका का शानदार प्रदर्शन जारी है। टेंबा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को एकतरफा मुकाबले में 190 रन से हार का स्वाद चखाया। 358 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम सिर्फ 167 रन बनाकर सिमट गई। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक की कुर्सी को फिर से हासिल कर लिया है।

टॉप पर पहुंची साउथ अफ्रीका की टीम

न्यूजीलैंड को 190 रन से रौंदने के साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम अब वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। साउथ अफ्रीका की यह सातवें मैच में छठी जीत है और अब टीम के कुल 12 प्वाइंट्स हो गए हैं। हालांकि, बेहतर नेट रनरेट होने की वजह से साउथ अफ्रीका टॉप पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड की हार से भारत को नुकसान झेलना पड़ा है और अब टीम इंडिया दूसरे नंबर पर खिसक गई है।

साउथ अफ्रीका की जीत से ऑस्ट्रेलिया को भी फायदा पहुंचा है। कंगारू टीम अब एक पायदान ऊपर चढ़कर तीसरे नंबर पर आ गई है। वहीं, न्यूजीलैंड लगातार तीसरी हार के बाद चौथे स्थान पर पहुंच गई है। पाकिस्तान की टीम पांचवें और अफगानिस्तान छठे नंबर पर काबिज है। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड सबसे निचले पायदान पर कायम है।

साउथ अफ्रीका की धमाकेदार जीत

साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को एकतरफा अंदाज में 190 रन से पीटा। पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डिकॉक और रेसी वेन डर डुसेन की शतकीय पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 357 रन लगाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम सिर्फ 167 रन बनाकर सिमट गई। केशव महाराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके, जबकि मार्को जेनसन की झोली में भी तीन विकेट आए।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.