Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईसीसी टूर्नामेंट में चोरी करते पकड़ा गया क्रिकेटर, अब हिरासत में काटने पड़ेंगे 3 महीने

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 06:50 PM (IST)

    आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज लीग के दौरान पापुआ न्यू गिनी के विकेटकीपर को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सेंट हेलइर में हुई इस घटना के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहाँ उन्हें दोषी पाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें तीन महीने की हिरासत में भेज दिया गया है।

    Hero Image
    चोरी करते हुए पकड़ा गया क्रिकेटर, मचा हड़कंप

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इस समय आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज लीग खेली जा रही है। जर्सी में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में कई एसोसिएट देश हिस्सा ले रहे हैं और इसी दौरान एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक क्रिकेटर को चोरी करते हुए पकड़ा गया है और उसे कस्टडी में भी भेज दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये क्रिकेटर पापुआ न्यू गिनी के विकेटकीपर-बल्लेबाज किपलिन डोरिगा हैं। इन पर सोमवार 25 अगस्त की सुबह चोरी करने के आरोप हैं और इस मामले में उनकी कोर्ट में पेशी हो गई है। मामला सेंट हेलइर का है। पीएनजी के एमटीवी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को जर्सी के मजिस्ट्रेट कोर्ट में उनकी पेशी हुई।

    मिल गई सजा

    इस पेश में डोरिगा को दोषी पाया गया है। मजिस्ट्रेट ने इस मामले को गंभीर मानते हुए रॉयल कोर्ट में भेज दिया है। इसी कारण क्रिकेटर को जमानत भी नहीं मिली है। वह 28 नवंबर 2025 तक हिरासत में ही रहेंगे। 29 साल के डोरिगा पीएनजी टीम के सीनियर खिलाड़ी हैं। वह 2021 और 2024 टी20 वर्ल्ड कप में टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अपने देश के लिए उन्होंने 39 वनडे और 43 टी20 मैच खेले हैं। सभी फॉर्मेट में मिलाकर वह 1000 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

    इस समय खेली जा रही लीग में हाल ही में डेनमार्क के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 84 गेंदों पर 68 रन बनाए थे। कुवैत के खिलाफ उन्होंने 29 गेंदों पर 12 रन बनाए थे। हालांकि, दोनों मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

    क्रिकेट बोर्ड ने झाड़ा पल्ला

    क्रिकेट पीएनजी ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि है कि ये निजी मामला है जिससे जर्सी में मौजूद टीम के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। बोर्ड ने टूर्नामेंट के प्रति अपन प्रतिबद्धता जताई है और कहा है कि मैदान के बाहर जो विवाद हो रहे हैं उन पर ध्यान न देते हुए उसका ध्यान टीम को आगे ले जाने पर है।

    यह भी पढ़ें- 'विराट कोहली आईपीएल खेलेंगे और रोहित शर्मा...', रो-को के वनडे भविष्य पर इस दिग्गज ने उठाए सवाल, गंभीर और अगरकर को भी लपेटा

    यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा को बाहर करने के लिए बीसीसीआई ने की प्लानिंग, हिटमैन के वनडे एक्जिट का मास्टर प्लान तैयार!