Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pitch Report: चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को रहना होगा जरा बचकर, पिच को लेकर GCA ने दी चौंकाने वाली जानकारी

    By Piyush KumarEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Wed, 08 Mar 2023 02:46 PM (IST)

    गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के मुताबिक सेंट्रल स्क्वायर पर काली और लाल मिट्टी की पिच तैयारी की गई है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आखिरी दो टेस्ट मैच कुछ ही दिनों के भीतर समाप्त हो गए थे। दोनों मैचों में स्पिनरों को काफी मदद मिली थी।

    Hero Image
    चौथे टेस्ट मैच के लिए गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने लाल मिट्टी और काली मिट्टी दोनों तरह की पिच तैयार की।

    नई दिल्ली, स्पोर्टस डेस्क। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी का चौथा और आखरी टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। चौथे टेस्ट मैच के लिए गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (Gujarat Cricket Association) ने लाल मिट्टी और काली मिट्टी दोनों तरह की पिच तैयार की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंदौर पिच को लेकर उठे विवाद के बाद संभावना है कि अहदाबाद के पिच क्यूरेटर एक सामान्य ट्रैक तैयार करने की कोशिश करेंगे। बता दें कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए टीम इंडिया को चौथा टेस्ट मैच जीतना बेहद जरूरी है, वहीं, मेहमान टीम सीरीज में 2-2 की बराबरी करने की पूरी कोशिश करेगी।

    स्पिनरों के लिए मददगार रही है पिच

    गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के मुताबिक, सेंट्रल स्क्वायर पर काली और लाल मिट्टी की पिच तैयारी की गई है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आखिरी दो टेस्ट मैच कुछ ही दिनों के भीतर समाप्त हो गए थे। दोनों मैचों में स्पिनरों को काफी मदद मिली थी।

    साल 2021 में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच इसी ग्राउंड में खेला गया था, जिसमें 30 में 28 विकेट स्पिनर ने चटके थे। वहीं,चौथे मैच में स्पिनर ने 30 में 20 विकेट झटके थे। हालांकि, जानकारी के मुताबिक इस सीरीज में खेले गए तीनों मैचों के की तरह ही यह पिच भी स्पिनरों को ज्यादा मदद कर सकती है।

    तेज गेंदबाजों के लिए पिच होगी मददगार

    गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अनुसार, इंडियन टीम मैनेजमेंट द्वारा पिच को लेकर कोई निर्देश नहीं दी गई है और क्यूरेट एक सामान्य पिच तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं। पिच पर हल्के घास भी मौजूद हो सकते हैं। घास होने की वजह से शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है।

    बता दें कि इस सीरीज के बीच पहले तीन टेस्‍ट तीन दिन के अंदर खत्‍म हो गए। ऐसे में अहमदाबाद में कोशिश होगी कि टेस्‍ट मैच इतनी जल्‍दी खत्‍म नहीं हो। यहां क्‍यूरेटर्स को अच्‍छी पिच का भरोसा है। बता दें कि भारतीय टीम इस समय बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में 2-1 की बढ़त पर है। टीम इंडिया का लक्ष्‍य चौथा टेस्‍ट जीतकर विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल में अपनी जगह पक्‍की करने का होगा।