Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup की मेजबानी को लेकर बीसीसीआई से बात करना चाहते हैं पीसीबी चीफ नजम सेठी

    By Jagran NewsEdited By: Sameer Thakur
    Updated: Wed, 11 Jan 2023 02:28 PM (IST)

    एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है लेकिन इस बात पर मुहर लगना बाकी है कि क्या यह पाकिस्तान में आयोजित किया जाएगा या फिर इसे बाहर किसी अन्य जगह पर शिफ्ट किया जाएगाष इस पूरे मसले को लेकर पीसीबी चीफ बीसीसीआई से बात करना चाहते हैं।

    Hero Image
    BCCI vs PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चीफ नजम सेठी (डिजाइन फोटो)

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2023 पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है, लेकिन यह पाकिस्तान में आयोजित किया जा सकेगा या फिर किसी न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट किया जाएगा यह फैसला लेना अभी बाकी है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ नजम सेठी इस मुद्दे पर बीसीसीआई से बात करना चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीसीबी के एक सूत्र के हवाले से यह कहा जा रहा है कि यदि गुरुवार को होने वाले आईएलटी20 लीग के उद्घाटन के मौके पर बीसीसीआई सचिव आएं तो पीसीबी चीफ नजम सेठी इस मौके पर उनसे बातचीत करना चाहते हैं। हालांकि, अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है कि जय शाह इस ओपनिंग सेरेमनी में जाएंगे या नहीं।

    यदि जय शाह इस ओपनिंग सेरेमनी में जाते भी हैं तो क्या वह इस मामले में पाकिस्तान चीफ नजीम सेठी से बात करना पसंद करेंगे। पीसीबी की तरफ से पहले ही बीसीसीआई पर मनमानी करने का आरोप लगा है। इतना ही नहीं जब एसीसी की तरफ से एशिया कप का शेड्यूल जारी किया गया था, उस वक्त भी पीसीबी की तरफ से कहा गया था कि बिना उनसे पूछे यह कार्यक्रम जारी किया गया है।

    हालांकि, सेठी का मानना है कि यदि पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी करनी है तो एशियन क्रिकेट काउंसिल के बाकी सदस्यों का समर्थन जरूरी है। यही कारण है कि वह उनसे संबंध सुधारने की दिशा में आगे कदम बढ़ाना चाहते हैं।

    आपको बता दें कि इस मुद्दे की शुरुआत अक्टूबर में हुए जय शाह के उस बयान के बाद शुरू हुई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत, एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगा। इसके बाद पीसीबी की तरफ से उस वक्त रमीज राजा ने यह कह कर प्रतिक्रिया दी थी कि यदि भारत, एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगा तो पाकिस्तान भी 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाएगा।

    यह भी पढ़ें- दसुन शनाका के खिलाफ रोहित शर्मा के खेल भावना से असहमत है भारत का यह पूर्व बल्लेबाज