Pat Cummins: एशेज के लिए पैट कमिंस ने इस सीरीज से कर ली तौबा, कहा- जिम में खूब मेहनत करनी होगी
आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने आगामी साउथ अफ्रीका के खिलाफ मल्टीपल व्हाइट बॉल सीरीज से हटने का फैसला किया है। वह इस साल के अंत में होने वाली एशेज सीरीज की तैयारी पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे। पैट कमिंस ने कहा कि वह अपनी फिटनेस पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने एक बोल्ड फैसला किया है। कमिंस ने साउथ अफ्रीका के व्हाइट बॉल सीरीज खेलने से मना कर दिया है। कमिंस ने इसके पीछे एशेज के लिए तैयारी करने का हवाला दिया है। कमिंस ने कहा कि वह फिलहाल अपनी फिटनेस पर ध्यान देना चाहते हैं।
ऑस्ट्रेलिया टीम फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में व्यस्त है। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच पांच मैच की टी20I सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20I और तीन मैच की वनडे सीरीज खेलेगी।
मिस करेंगे व्हाइट बॉल सीरीज
अब एक बड़ी खबर यह है कि ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष तेज गेंदबाज पैट कमिंस साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की सीरीज में नहीं खेलेंगे। वह इस साल के अंत में होने वाली एशेज सीरीज की तैयारी पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे।
भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ करेंगे वापसी
दिलचस्प बात यह है कि कमिंस को पहले ही वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए मिशेल स्टार्क और ट्रैविस हेड जैसे खिलाड़ियों के साथ आराम दिया जा चुका है। कमिंस फिलहाल अपनी फिटनेस बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। वह अक्टूबर 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में शामिल हो सकते हैं।
'अच्छी ट्रेनिंग होगी'
ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने कमिंस के हवाले से कहा, अगले कुछ महीनों, यानी छह हफ्तों तक मेरे पास अच्छी ट्रेनिंग होगी। शायद गेंदबाजी नहीं, लेकिन जिम में खूब मेहनत करनी होगी। मेरा शरीर काफी अच्छा महसूस कर रहा है, लेकिन कुछ छोटी-छोटी चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें आप हमेशा सही करने की कोशिश करते हैं और फिर गर्मियों के लिए उन्हें तैयार करते हैं।
यह भी पढ़ें- WI vs AUS 2nd Test: पैट कमिंस ने अपनी ही गेंद पर लपक लिया असंभव कैच, हैरान कर देगा वीडियो
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।