Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैंपियंस ट्रॉफी में आस्ट्रेलियाई उम्मीदों को लगा बड़ा झटका, अब करने होंगे 5 बड़े बदलाव

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 07:05 PM (IST)

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा। स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस के अचानक वनडे से संन्यास लेने के बाद कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। कमिंस और हेजलवुड के अलावा ऑलराउंडर मिशेल मार्श भी चोटिल होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे।

    Hero Image
    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्‍ट्रेलिया को लगा झटका। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस के अचानक वनडे से संन्यास लेने के बाद कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।

    कमिंस और हेजलवुड के अलावा ऑलराउंडर मिशेल मार्श भी चोटिल होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे। इसका मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया को अपनी शुरुआती 15 सदस्यीय टीम में कम से कम चार बदलाव करने होंगे। चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी और ऑस्ट्रेलिया को 12 फरवरी तक अपनी अंतिम टीम का चयन करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टोइनिस ने वनडे से संन्यास लिया

    चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में चुने गए स्टोइनिस ने वनडे से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। यह 35 वर्षीय खिलाड़ी हालांकि टी-20 क्रिकेट में खेलने के लिए उपलब्ध रहेगा। स्टोइनिस ने कहा, ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट खेलना अविश्वसनीय सफर रहा और इसके लिए मैं आभारी हूं।

    अपने देश का शीर्ष स्तर पर प्रतिनिधित्व करना ऐसी चीज है जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगा। मेरे लिए यहां निर्णय करना आसान नहीं था, लेकिन मुझे लगता है कि वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने और अपने करियर के अगले अध्याय पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करने का यह सही समय हैं। मैं चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान टीम का हौसला बढ़ाऊंगा।

    ऑस्‍ट्रेलिया की बढ़ी मुश्किलें

    • पैट कमिंस हुए बाहर
    • जोश हेजलवुड हुए बाहर
    • मिचेल मार्श बाहर
    • कैमरन ग्रीन चोटिल
    • मार्कस स्टोइनिस हुए रिटायर

    हेड या स्मिथ हो सकते हैं कप्तान

    आस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जार्ज बेली ने गुरुवार को कहा, दुर्भाग्य से पैट, जोश और मार्श चोटों से जूझ रहे हैं और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए समय पर फिट नहीं हो पाएंगे। यह निराशाजनक है लेकिन इससे अन्य खिलाडि़यों को अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा।

    माना जा रहा है कि कमिंस की अनुपस्थिति में ट्रेविस हेड या स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी कर सकते हैं। कमिंस और हेजलवुड का आईपीएल में खेलना भी संदिग्ध है। कमिंस सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान हैं, जबकि जोश को आरसीबी ने नीलामी में 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा है।

    स्टोइनिस का वनडे करियर

    2015 में पदार्पण करने वाले स्टोइनिस ने 71 वनडे मैच में 1495 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। उन्हें 2018-19 में देश का वर्ष का वनडे क्रिकेटर चुना गया था। वह टी-20 (2021) और वनडे (2023) दोनों प्रारूपों में विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं।

    comedy show banner