Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण क्रिकेट क्विज कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर रोज जीत सकते हैं स्मार्टफोन

    By Ruhee ParvezEdited By:
    Updated: Tue, 11 Jun 2019 12:52 PM (IST)

    यह प्रतियोगिता जागरण के मोबाइल ऐप पर विश्वकप में भारत के पहले मैच के साथ 5 जून से शुरू होगी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    जागरण क्रिकेट क्विज कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर रोज जीत सकते हैं स्मार्टफोन

    नई दिल्ली,जेएनएन। ICC World Cup 2019: क्रिकेट विश्व कप के ज़ोरों-शोरों के बीच जागरण ने शुरू किया क्रिकेट क्विज कॉन्टेस्ट। कॉन्टेस्ट में अब तक 4 विजेताओं ने 10,000 रुपये का स्मार्ट फोन जीता है, आप भी जीत सकते हैं फोन। कॉन्टेस्ट रोज़ रात के 9 बजे शुरू होता है और यह 20 जून तक उपलब्ध रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डाउनलोड करें जागरण एप।

    अगर आप पुराना जागरण एप उपयोग कर रहे हैं तो कृपया अपडेट करें

    Android - http://bit.ly/2wzjuC8

    IOS : https://apple.co/2IgA67w

    जानें कॉन्टेस्ट के बारे में -

    कॉन्टेस्ट में आपको क्रिकेट आधारित सवालों के जवाब देने होंगे और सही जवाब कम समय में देने वाले एक लकी विजेता को मिलेगा 10 हजार रुपये तक का स्मार्ट फोन। इससे आपका क्रिकेट से जुड़ा नॉलेज भी बढ़ेगा। यह प्रतियोगिता जागरण के मोबाइल ऐप पर संचालित हो रही है और विश्वकप में भारत के पहले मैच के साथ 5 जून से शुरू हो कर 20 जून तक चलेगा। आप प्रतियोगिता की तैयारी प्रैक्टिस क्विज़ के साथ कर सकते हैं। इसके लिए आज से ही डाउनलोड करें जागरण ऐप। 

    9 जून कॉन्टेस्ट के प्रश्न और उत्तर –

    प्रश्न 1. वर्ल्ड कप में किस टीम के नाम लगातार सबसे अधिक हार का रिकॉर्ड है?
    उत्तर - जिम्बाब्वे

    प्रश्न 2. ‘भज्जी’ के नाम से प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी कौन है?
    उत्तर – हरभजन सिंह

    प्रश्न 3. वर्ल्ड कप इतिहास में इनमें से किस स्टेडियम में सबसे ज्यादा शतक लगे हैं?
    उत्तर - मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड

    प्रश्न 4. वर्ल्ड कप में आखिरी बार किस गेंदबाज ने हैट्रिक ली थी?
    उत्तर – जेपी डुमिनी

    प्रश्न 5. वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे अधिक स्कोर का रिकॉर्ड किसके नाम है?
    उत्तर – एडम गिलक्रिस्ट

    प्रश्न 6. पहली बार किस वर्ल्ड कप में 50 ओवर के मैच खेले गए?
    उत्तर - 1987

    प्रश्न 7. ICC क्रिकेट विश्व कप 2019 की मेजबानी किसके द्वारा की जानी है?
    उत्तर - इंग्लैंड और वेल्स

    प्रश्न 8. पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत किस राज्य के हैं?
    उत्तर - केरल

    प्रश्न 9. ऐसा कौन सा वर्ल्ड कप रहा है जिसमें सबसे कम शतक लगे हैं?
    उत्तर - 1979

    प्रश्न 10. किस क्रिकेट टीम को \"द विंडीज\" कहा जाता है?
    उत्तर - वेस्ट इंडीज

    कॉन्टेस्ट कैसे खेलें

    1.      कॉन्टेस्ट 5 जून 2019 से शुरू होगा और 20 जून 2019 तक चलेगा। तिथि बदल सकती है।
    2.      रोज़ाना रात 9:00 बजे क्विज शुरू होगी और क्रिकेट पर आधारित 10 सवाल पूछे जाएंगे। 
    3.      इन सवालों का जवाब देने के लिए आपके पास 6 मिनट होंगे।
    4.      यदि आप गलत जवाब देते हैं, तो आप दैनिक क्विज़ से बाहर हो जाएंगे।
    5.      कम से कम समय में सही ढंग से सबसे अधिक सवालों के जवाब देने वाले प्रतिभागियों को विजेता घोषित किया जाएगा और उन्हें आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा।
    6.      एक लीडर बोर्ड जनरेट किया जाएगा और उस पर आपको अपने स्कोर और रैंक की जानकारी दी जाएगी।
    7.      क्विज़ को केवल जागरण ऐप पर लॉगिन करने के बाद ही खेला जा सकता है।
    8.      यदि आप क्विज कॉन्टेस्ट जीत जाते हैं तो जागरण टीम आपको पंजीकृत ई-मेल आईडी पर पुरस्कार के लिए संपर्क करेगी। आप माई प्रोफाइल स्क्रीन के माध्यम से भी अपना स्टेट्स देख सकते हैं।
    9.      एक दिन की क्विज के पॉइंट्स और रैंक अगले दिन की क्विज के लिए मान्य नहीं होंगे। यह एक दैनिक प्रतियोगिता है।

    प्रतियोगिता के नियम और शर्तें जानने के लिए यहां क्लिक करें।

     

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप