Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 से पहले Gujarat Titans ने लिया बोल्‍ड फैसला, Parthiv Patel को एक नहीं बल्कि सौंप दी डबल जिम्‍मेदारी

    Updated: Wed, 13 Nov 2024 03:00 PM (IST)

    Parthiv Patel Gujarat Titans Batting Coach आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस ने अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव किया है। भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल क गुजरात टाइटंस ने नए सहायक और बैटिंग कोच के रूप में नियुक्त किया। पार्थिव ने भारत की तरफ से 2002 से लेकर 2011 तक अपने क्रिकेट करियर के दौरान 25 टेस्ट 38 वनडे और 2 T20I मैच खेले।

    Hero Image
    Parthiv Patel बने Gujarat Titans के नए सहायक और बैटिंग कोच

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Parthiv Patel Gujarat Titans Batting Coach: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस ने अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव किया है। भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल क गुजरात टाइटंस ने नए सहायक और बैटिंग कोच के रूप में नियुक्त किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्थिव ने भारत की तरफ से 2002 से लेकर 2011 तक अपने क्रिकेट करियर के दौरान 25 टेस्ट, 38 वनडे और 2 T20I मैच खेले। वहीं, आईपीएल में उन्होंने 6 अलग-अलग टीमों की तरफ से क्रिकेट खेला और 139 मैच खेलते हुए अपने आईपीएल करियर में 2848 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 13 अर्धशतक भी जड़े।

    Parthiv Patel बने Gujarat Titans के नए सहायक और बैटिंग कोच

    दरअसल, गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans IPL) ने बुधवार यानी 13 नवंबर को एक स्टेटमेंट जारी किया। उन्होंने बताया कि आईपीएल 2025 से पहले पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को नए सहायक और बैटिंग कोच के रूप में चुना है। 

    गुजरात टाइटंस ने साथ ही कहा कि टाइटंस आगामी आईपीएल की तैयारी कर रहे हैं, जिसके लिए पार्थिव अब टीम के लिए बड़ी भूमिका निभाएंगे। पार्थिव की बल्लेबाजी तकनीक और रणनीतियों से खिलाड़ियों को अपनी स्क्लिस सुधारने का मौका मिलेगा। 17 साल के लंबे करियर के साथ पार्थिव में काफी एक्सपीरियंस और नॉलेज लेकर आएंगे। उन्होंने आगे कहा कि पार्थिव, जो अपने तेज क्रिकेट कौशल और युवा प्रतिभाओं को सलाह देने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं, अब कोचिंग स्टाफ को मजबूत करेंगे और खिलाड़ियों के विकास और प्रदर्शन में योगदान देंगे।

    यह भी पढ़ें: 'दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकता है भारत', IND vs NZ Test Series से पहले दिग्गज ने जमाया माहौल

    बता दें कि पार्थिव पटेल के पास आईपीएल का अच्छा-खासा अनुभव हैं। वह आईपीएल की 6 अलग-अलग टीमों का हिस्सा रहे चुके हैं, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्ल, कोची टस्कर्स, केरल, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, आरसीबी और मुंबई इंडियंस का नाम शामिल है। पार्थिव ने 2020 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और इसके बाद वह 3 साल तक मुंबई की प्रतिभा खोज विभाग का हिस्सा रहे। अब पहली बार उन्हें आईपीएल में कोचिंग जिम्मेदारी मिली गई है।

    Gujarat Titans का IPL में ऐसा है प्रदर्शन

    हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम ने साल 2022 में पहली बार आईपीएल का खिताब जीता और अगले सीजन वह उपविजेता रही। पांड्या ने पिछले साल मिनी नीलामी से पहले एमआई में वापसी की थी। वहीं, शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस की कमान संभाली थी। हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन IPL 2024 में बेहद ही निराशाजनक रहा।