IND vs AUS: दो दिन बाद करो या मरो का मुकाबला, खिलाड़ी क्रूज पर मना रहे पार्टी; मेलबर्न में मिली है शिकस्त
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से बढ़त बना ली है। आखिरी मुकाबला तीन जनवरी से खेला जाएगा। भारत के लिए यह मुकाबला करो या मरो का होगा। भारत के पास WTC के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद जिंदा रखने के लिए आखिरी मौका है। दो दिन बाद मुकाबला है हालांकि उससे पहले टीम इंडिया मस्ती के मुड में दिखी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्ऱॉफी में भारत 2-1 से पीछे है। पांच टेस्ट मैच की सीरीज में भारत लगातार दो मैच हा चुका है। मेलबर्न और एडिलेट टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा। अब तीन जनवरी से सिडनी में आखिरी टेस्ट मैच में दोनों का आमना-सामना होगा। हालांकि, इस करो या मरो मुकाबले से पहले टीम इंडिया की युवा ब्रिगेड आराम और मस्ती के मूड में दिखी। नए साल की पूर्व संध्या पर समंदर में क्रूज का आनंद लिया।
भारतीय टीम बीते मंगलवार, 31 दिसंबर को ही सिडनी पहुंच गई थी। मंगलवार को कोई अभ्यास नहीं हुआ। शाम के समय सभी नए साल का जश्न मनाने निकल पड़े। टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ प्रसिद्ध कृष्णा और देवदत्त पडिक्कल सिडनी में साथ नजर आए। वहीं, टीम की यंग ब्रिगेड एक साथ जश्न मनाते हुए नजर आए।
सरफराज खान ने शेयर की तस्वीर
बल्लेबाज सरफराज खान ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें वह एक क्रूज पर नजर आ रहे थे। उनके साथ भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत, शुभमन गिल, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा भी दिखाई दे रहे हैं। सिराज के पास एक कैप थी, जिस पर हैप्पी न्यू ईयर लिखा हुआ था। खिलाड़ी काफी मस्ती करते हुए नजर आए। वहीं, टीम के सीनियर खिलाड़ियों रोहत और बुमराह ने परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाया।
हालांकि, भारतीय टीम को दो दिन बाद टेस्ट मैच खेलने उतरना है जो कि सीरीज का करो या मरो का मैच है। भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की उम्मीदें दांव पर लगी हैं। भारत के लिए यह सीरीज ड्रॉ कराना काफी अहम है। आखिरी मुकाबला जीतने के अलावा भारत के पास और कोई चारा नहीं बचा है।
भारत के WTC लिए क्या है समीकरण
साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। अब दूसरी टीम के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका में रेस लगी हुई है। अगर सिडनी टेस्ट भारत हारता है या ड्रॉ खेलता है तो सफर खत्म हो जाएगा। सिडनी टेस्ट जीतने के बाद भारत के 55.26 अंक हो जाएंगे। ऐसे में उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया को अपने मैदान पर दोनों टेस्ट में हरा दे। अगर दोनों के बीच एक मैच ड्रॉ भी होता है और एक श्रीलंका जीतता है तो भी भारत पहुंच जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।