Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी की विदाई पर भावुक हुए Pakistani खिलाड़ी Shahid Afridi, अब सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखी दिल की बात

    By Geetika SharmaEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Sat, 08 Jul 2023 04:57 PM (IST)

    Shahid Afridi daughters marriage पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने शुक्रवार 7 जुलाई को कराची में अपनी बेटी अक्सा अफरीदी के विवाह समारोह के बाद अपने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया। पोस्ट में उन्होंने अपनी बेटी के लिए अपने दिल की बात लिखी जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंने अपने बेटी के जन्म को याद किया है।

    Hero Image
    Pakistani player Shahid Afridi shared emotional post on daughter Aqsa Afridi marriage Image-Twitter.

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Pakistani player Shahid Afridi emotional post after daughter marriage पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Pakistani player Shahid Afridi) ने शुक्रवार 7 जुलाई को कराची में अपनी बेटी अक्सा अफरीदी के विवाह समारोह के बाद अपने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई क्रिकेटर इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। अफरीदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी बेटी की शादी के भव्य अवसर पर उसके लिए एक दिल छू लेने वाले पोस्ट शेयर साझा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफरीदी ने क्या कहा-

    अफरीदी ने लिखा मेरी प्यारी बेटी- ऐसा लगता है जैसे कल ही की बात हो जब मैंने तुम्हें अपनी हाथों में उठाया था – और उस दिन, मैंने खुद से वादा किया था कि मैं तुम्हारा साथ कभी नहीं छोड़ूंगा। हालांकि आप अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करने जा रही हो, लेकिन मेरा दिल हमेशा आपके पास रहेगा। क्योंकि मैं ही वह आदमी हूँ, जिसने सबसे पहले आपसे प्यार किया था। अल्लाह आप दोनों को अपनी कृपा में रखे और आपको एक साथ एक सुंदर जीवन बनाने का मौका दे। आमीन"

    शादी में शामिल हुई पाकिस्तानी टीम-

    पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, इमाम उल हक, शान मसूद, हसन अली, आमिर जमाल और शाहीन शाह अफरीदी जैसे खिलाड़ियों ने कराची में कार्यक्रम में शामिल हुए। विशेष रूप से तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की शादी का रिसेप्शन भी शुक्रवार को आयोजित किया गया था, हालांकि पाकिस्तानी खिलाड़ी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। खराब मौसम के कारण उन्हें रावलपिंडी जाने की अनुमति नहीं थी।

    श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी टीम-

    अगर पाकिस्तान टीम की बात करें तो वह श्रीलंका के खिलाफ 16 जुलाई से शुरू होने वाले दो टेस्ट मैच की सीरीज के श्रीलंका रवाना होगी। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-25 के दौरान दोनों टीमों के लिए यह पहली सीरीज होगी। दूसरी ओर टीम के एशिया कप खेलने को लेकर लगातार विवाद बना हुआ है।