NZ W vs PAK W: सुपर ओवर में चला Sadia Iqbal का जादू, कीवी टीम के चटकाए 2 विकेट, पाकिस्तान ने ODI में रचा इतिहास
पाकिस्तान की महिला टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इस बीच सीरीज के तीसरे मैच को पाकिस्तान टीम ने सुपर ओर में एक विकेट से जीत लिया है। दोनों टीमों के बीचयह मैच 50 ओवर में टाई रहा। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 11 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने 2 विकेट गंवाकर 8 रन बनाए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। NZ W vs Pak W 3rd ODI: पाकिस्तान की महिला टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इस बीच सीरीज के तीसरे मैच को पाकिस्तान टीम ने सुपर ओर में एक विकेट से जीत लिया है।
न्यूजीलैंड ने जीता टॉस-
तीसरे मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 251 रन बनाए। न्यूजीलैंड की शुरुआत ठीक-ठाक रही और टीम ने 21 पर पहला विकेट गंवाया। टीम की ओर से अमेलिया केर ने 87 गेंदों में सबसे ज्यादा 77 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके के साथ 88.51 के स्ट्राइक रेट से अर्धशतक जड़ा।
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी-
इसके अलावा मैडी ग्रीन ने भी नाबाद 65 रन के साथ अर्धशतक जड़ा। कप्तान सोफी डिवाइन ने 29, सुजी बेट्स ने 24, जेस केर ने 19 और हन्ना रोवे ने 11 रन बनाए। इसके अलावा कोई बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सकीं। गेंदबाजी में पाकिस्तान के लिए गुलाम फातिमा और नशरा संधू ने 2-2 और उम्म-ए-हानी ने 1-1 विकेट लिया।
ये भी पढ़ें:- Ind-W ने ENG को दी सबसे बड़ी चोट, भुलाए नहीं भूल पाएंगी इंग्लिश टीम ये जख्म, PAK के अनचाहे क्लब में हुई इंग्लैंड-W की एंट्री
पाकिस्तान की बल्लेबाजी-
251 रन का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही। टीम 11 रन पर पांचवें ओवर में अपना पहला विकेट गंवा बैठी। टीम के लिए बिस्माह मारूफ ने 86 गेंदों में 79.07 के स्ट्राइक रेट से पांच चौके लगाकर सबसे ज्यादा रन 68 रन बनाए।
इन गेंदबाजों ने चटकाए पाक के विकेट-
वहीं, आलिया रियाज ने 44, फातिमा सना ने 36, नतालिया परवेज ने 26, सिदरा अमीन ने 24 और नजीहा अल्वी ने 23 बनाए। इसके अलावा कोई बल्लेबाज 5 का आंकड़ा पार नहीं कर सकीं। 50 ओवर में पाकिस्तान ने भी 251 रन बनाए। गेंदबाजी में न्यूजीलैंड की ओर से ली ताहुहू और अमेलिया केर ने 2-2 विकेट लिए। साथ ही जेस केर, हन्ना रोवे, फ्रान जोनास और सोफी डिवाइन ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
सुपर ओवर-
ऐसे में अब बारी सुपर ओवर पर चली गई, जहां पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बिना कोई विकेट गंवाए 11 रन बनाए। वहीं न्यूजीलैंड ने सादिया इकबाल के हाथों 2 विकेट गंवाकर केवल 8 रन बनाए, जिससे पाकिस्तान ने मैच जीत लिया। हालांकि, पहले दो मैचों से पहली ही सीरीज जीत चुकी है। पाकिस्तान टीम ने इतिहास रचा और न्यूजीलैंड में अपनी पहली वनडे जीत हासिल की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।