Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान की गीदड़ भभकी, कहा- अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं आई तो...

    अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा। टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्‍तान के करनी है। ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय टीम पाकिस्‍तान का दौरा नहीं करेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ICC से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के वेन्‍यू में बदलाव की मांग की है। बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट का आयोजन कराने का आग्रह भी किया है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 14 Jul 2024 05:13 PM (IST)
    Hero Image
    भारत-पाकिस्‍तान के राजनीतिक संबंध ठीक नहीं। इमेज- पीसीबी

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के बाद अब अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा। टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्‍तान को करनी है। कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय टीम पाकिस्‍तान का दौरा नहीं करेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ICC से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के वेन्‍यू में बदलाव की मांग की है। बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट का आयोजन कराने का आग्रह भी किया है। ऐसे में भारतीय टीम अपने मुकाबले पाकिस्‍तान के बजाए अन्‍य देश में खेलेगी। अब पाकिस्‍तान की ओर से भारतीय टीम को गीदड़ भभकी मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2026 में भारत नहीं आएगी पाकिस्‍तान टीम

    अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करती है तो पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भारत की मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप 2026 का बहिष्‍कार करेगी। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करती है तो पाकिस्तान 2026 में भारत की यात्रा नहीं करेगा। आईसीसी का वार्षिक सम्मेलन 19-22 जुलाई के बीच कोलंबो में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हाइब्रिड मॉडल की किसी भी योजना का विरोध करेगा।

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: भारत ने पाकिस्‍तान जाने से किया इनकार तो Shahid Afridi ने तपाक से कहा- 'Virat Kohli तो देश ही भूल जाएंगे अगर...' 

    2008 मेंं किया था पाकिस्‍तान का दौरा 

    भारतीय टीम  ने आखिरी बार 2008 में एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान का दौरा नहीं किया है। दोनों टीमें अब सिर्फ आईसीसी इवेंट में टकराती हैं। एशिया कप 2023 के दौरान भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान का दौरा नहीं किया था। वहीं वनडे विश्‍व कप 2023 के लिए पाकिस्‍तान टीम भारत आई थी।

    ये भी पढ़ें: पाकिस्तान का फिर निकला दम, भारत के आगे छूटे पसीने, 5 विकेट से मिली हार, इंडिया के नाम रहा WCL 2024 का खिताब