World Cup 2023: आखिरकार Pakistan Team को मिला Visas, इस दिन भारतीय सरजमीं पर रखेगी कदम
आईसीसी (ICC) के अनुसार भारत सरकार (Indian Government) ने सोमवार की शाम पड़ोसी देश पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को वीजा देने की मंजूरी दी। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने वीजा मुद्दों के कारण आईसीसी के समक्ष गंभीर चिंता जताते हुए दावा किया था कि वीजा मिलने में देरी से टीम की तैयारी प्रभावित हो रही है।

नई दिल्ली, जेएनएन। वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में शामिल होने के लिए पाकिस्तान टीम को आखिरकार भारत का वीजा मिल गया। बाबर आजम की अगुआई वाली टीम अब इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए भारत की यात्रा कर सकेगी। आईसीसी ने पाकिस्तानी टीम को वीजा मिलने की पुष्टि कर दी है। पाकिस्तान 27 सितंबर को भारतीय सरजमीं पर पहुंचेगी।
आईसीसी के अनुसार, भारत सरकार ने सोमवार की शाम पड़ोसी देश, पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वीजा देने की मंजूरी दी। इससे पहले, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने वीजा मुद्दों के कारण आईसीसी के समक्ष गंभीर चिंता जताते हुए दावा किया था कि वीजा मिलने में देरी से टीम की तैयारी प्रभावित हो रही है।
Just 10 days to go 🤩
Which team will come out on top and lift the #CWC23 trophy? 🏆
All you need to know 📝 https://t.co/LBYhVMm8ow pic.twitter.com/1KILyY3cBO
— ICC (@ICC) September 25, 2023
पीसीबी ने आईसीसी को लिखा था पत्र
पाकिस्तानी टीम हैदराबाद में दो अभ्यास मैच के बाद वर्ल्ड कप के इतने ही मुकाबले खेलेगी। टीम को 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के विरुद्ध अपना पहला अभ्यास मैच खेलना है। पीसीबी ने आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) ज्योफ एलार्डिस को लिखे पत्र में दावा किया कि भारत में विश्व कप के लिए खिलाड़ियों, टीम अधिकारियों, प्रशंसकों और पत्रकारों को दिए जाने वाले वीजा पर उसकी चिंताओं पर तीन साल से अधिक समय से ध्यान नहीं दिया गया है।
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: Virat Kohli से नंबर-3 छीन लेंगे? Shreyas Iyer के जवाब ने लूट ली महफिल
आईसीसी ने की पुष्टि
इसमें यह भी कहा गया कि पाकिस्तान के साथ इस तरह का असमान व्यवहार स्वीकार्य नहीं होगा। हालांकि, आईसीसी सूत्रों ने बताया कि वीजा प्रक्रिया में सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया अपनाई गई। सूत्र ने कहा, 'जहां तक विश्व कप के लिए टीम की तैयारी का सवाल है, वीजा में देरी के कारण झटका लगा है। अभ्यास मैच में चार दिन से भी कम समय बचा है और खिलाड़ी अनिश्चितता की स्थिति में हैं। अगर खिलाड़ियों को इस स्थिति का सामना करना पड़ रहा है तो प्रशंसकों और पत्रकारों के वीजा आवेदनों का क्या होगा।'
वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की क्रिकेट टीम:
बाबर आजम (कप्तान) शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, हसन अली, इफ्तिखार अहमद ,इमाम उल हक, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, शाहीन आफरीदी, उसामा मीर, सऊद शकील, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।