Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी टीम ने ठोका शतकों का दोहरा शतक, मैच हारकर भी रच दिया इतिहास

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Sat, 18 May 2019 09:02 PM (IST)

    शुक्रवार को पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज ने जैसे ही शतक लगाया उसी के साथ एक कीर्तिमान पाकिस्तान की टीम ने अपने नाम कर लिया

    पाकिस्तानी टीम ने ठोका शतकों का दोहरा शतक, मैच हारकर भी रच दिया इतिहास

    नई दिल्ली, जेएनएन।  शुक्रवार को मेजबान इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला नॉटिंघम में खेला गया। इस हाइ स्कोरिंग मुकाबले को जीतकर इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। इस सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। लेकिन, इसके बाद लगातार इंग्लैंड ने तीन मुकाबले जीतकर वर्ल्ड कप से पहले सीरीज अपने नाम की है। इसी मैच में पाकिस्तान की टीम की ओर से दाएं हाथ के बल्लेबाज बाबर आजम ने जैसे ही शतक लगाया उसी के साथ एक कीर्तिमान पाकिस्तान की टीम ने अपने नाम कर लिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे बाबर आजम के शतक के बाद पाकिस्तान की टीम के नाम वनडे मैच में शतकों की संख्या 200 पहुंच गई है। हालांकि, इस मैच में टीम को हार मिली। लेकिन, वनडे क्रिकेट में शतकों का दोहरा शतक लगाने के मामले में पाकिस्तान तीसरी ऐसी टीम बन गई है, जिसने ये कीर्तिमान हासिल किया है। इससे पहले भारतीय टीम और टीम ऑस्ट्रेलिया 200 से ज्यादा सेंचुरी ठोककर इतिहास अपने नाम कर चुकी हैं। 

    हालांकि, बतौर टीम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि दो बार की वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन भारत के नाम है। सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाद जैसे खिलाड़ियों वाली टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में अब तक 280 शतक लगाए हैं, जिसमें 5 दोहरे शतक भी शामिल हैं, जबकि पाकिस्तान के नाम एक दोहरा शतक और ऑस्ट्रेलिया के नाम कोई भी दोहरा शतक नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया के नाम वनडे क्रिकेट में 221 सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। 

    Most individual ODI Centuries for a team

    भारत 280 शतक

    ऑस्ट्रेलिया 221 शतक

    पाकिस्तान 200 शतक

    इनके अलावा वेस्ट इंडीज, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका भी 150 से ज्यादा सेंचुरी लगा चुकी हैं। लेकिन, कोई भी टीम अभी 200 शतकों के आसपास नहीं है।  

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner