पाकिस्तान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दी Christmas की बधाई, टीम को दिए अनोखे गिफ्ट्स, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग-डे पर पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेल रहा है। पाकिस्तान की टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी क्रिसमस टीम की धूम है। ऐसे में पाकिस्तान टीम ने एक खास कदम उठाया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों को क्रिसमस पर गिफ्ट दिए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Pakistan team gits to Australian Team: ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग-डे पर पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेल रहा है। पाकिस्तान टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में है। मेलबर्न में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले आज देशभर में क्रिसमस मनाया जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया में क्रिसमस की धूम-
इस बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी क्रिसमस टीम की धूम है। ऐसे में पाकिस्तान टीम ने एक खास कदम उठाया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों को क्रिसमस पर गिफ्ट दिए हैं। वीडियो की शुरुआत में पाकिस्तान टीम का स्टाफ पैट कमिंस के साथ हाथ मिला रहे हैं।
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया टीम को दिए गिफ्ट्स-
इसके साथ ही उन्होंने कमिंस को क्रिसमस की बधाई दी और उनके हाथ में गिफ्ट्स दिए। इस बीच उनके बच्चे और परिवार भी मौजूद हैं। इसके बाद वह उस्मान के साथ मिले और उन्होंने उस्मान की बेटी से मिले और उन्हे गिफ्ट दिए।
ये भी पढ़ें:- स्टंप्स और गिल्लियों की नहीं होगी अब जरूरत, अंपायर की नहीं चलेगी मर्जी! Big Bash League ने क्रिकेट वर्ल्ड में लाई सुनामी
पीसीबी ने शेयर किया वीडियो-
वीडियो में ऑस्ट्रेलिया टीम के सभी खिलाड़ी धीरे-धीरे नजर आए। ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर भी वीडियो में नजर आए। इसके बाद पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों संग बातचीत करती हुई नजर आई। त्योहार का वीडियो पाकिस्तान ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है।
Warm wishes and heartfelt gifts for the Australian players and their families at the MCG indoor nets 🎁✨ pic.twitter.com/u43mJEpBTR
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 25, 2023
फैंस ने पसंद किया वीडियो-
वीडियो को फैंस ने काफी पसंद किया और लोगों को क्रिसमस की बधाई दी। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहला टेस्ट अपने नाम किया। दूसरी पारी ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान की टीम को 87 पर पवेलियन भेजा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।