Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Women's ODI WC 2025 के लिए पाकिस्तान टीम का एलान, दो फातिमा को मिला मौका; एक को सौंपी गई टीम की कमान

    पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। फातिमा सना को पहली बार टीम की कप्तानी सौंपी गई है जबकि मुनीबा अली सिद्दीकी उप-कप्तान होंगी। टीम में अनकैप्ड बैटर इमान फातिमा को भी शामिल किया गया है। इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान अपने अभियान का आगाज 2 अक्टूबर को बांग्लादेश के साथ खेलकर करेगी।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 25 Aug 2025 11:21 AM (IST)
    Hero Image
    Women's ODI WC 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम घोषित (PC- ICC)

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Women's ODI WC 2025: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय वाली स्क्वॉड का एलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका करेंगे। पाकिस्तान की टीम (Pakistan Women's ODI World Cup 2025) ने पहली बार फातिमा सना (Fatima Sana) को कप्तानी जिम्मेदारी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान की कप्तानी वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच जो कि इस साल लाहौर में खेला गया था, उसमें की थी। वहीं, मुनीबा अली सिद्दीकी को उप-कप्तान बनाया गया है।

    पाकिस्तान की टीम में 20 साल की अनकैप्ड बैटर इमान फातिमा को भी मौका मिला है, जो कि क्वालीफायर्स के लिए टीम का हिस्सा नहीं थी।

    Women's ODI WC 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम घोषित

    बोर्ड ने 6 खिलाड़ियों नतालिया परवेज, रमीन शमीम, सदाफ शमास, सादिया इकबाल, शवाल जुल्फिकार और सैयदा अरूब शाह को भी महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुना है, जो पहली बार विश्व कप में हिस्सा लेंगी। बता दें कि पाकिस्तान का पहला मैच 2 अक्टूबर को बांग्लादेश के साथ होना है।

    इसके बाद पाकिस्तान की टीम (Pakistan Women's ODI WC 2025) का सामना भारत से 5 अक्टूबर को कोलंबो में होगा। पाकिस्तान की टीम अपने सारे 7 लीग मैच कोलंबो में खेलेगी। अगर वह नॉकआउट के लिए क्वालीफाई हो जाती है तो वह मैच भी कोलंबो में खेले जाएंगे, जबकि उनके फाइनल में पहुंचने के बाद ये फैसला लिया जाएगा कि मैच कोलंबो या नवी मुंबई 2 नवंबर को किस जगह खेला जाएगा।

    Women’s ODI WC के लिए पाकिस्तान की टीम

    फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली सिद्दीकी (उप-कप्तान), आलिया रियाज़, डायना बेग, एयमान फातिमा, नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहेल, रमीन शमीम, सदाफ शमास, सादिया इकबाल, शवाल ज़ुल्फिकार, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर) और सैयदा अरूब शाह।

    ट्रैवलिंग रिजर्व खिलाड़ी: गुल फिरोजा, नजीहा अल्वी, तुबा हसन, उम्म-ए-हानी और वहीदा अख्तर।

    यह भी पढ़ें- बांग्लादेश ने महिला वर्ल्ड कप के लिए घोषित की टीम, ज्योती दूसरी बार करेंगी कप्तानी; Rubya Haider को मिली टीम में जगह

    यह भी पढ़ें- बांग्लादेश ने महिला वर्ल्ड कप के लिए घोषित की टीम, ज्योती दूसरी बार करेंगी कप्तानी; Rubya Haider को मिली टीम में जगह