Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 साल की लड़की ने पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी पर लगाया गंभीर आरोप, FIR दर्ज

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Tue, 21 Dec 2021 09:20 AM (IST)

    पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह पर एक शर्मनाक आरोप लगा है। यासिर शाह पर आरोप है कि उन्होंने एक 14 साल की नाबालिग बच्ची के दुष्कर्म के आरोपी और अपने दोस्त का साथ दिया और उस लड़की को धमकी भी दी।

    Hero Image
    Yasir Shah Test क्रिकेटर हैं (फोटो AFP)

    इस्लामाबाद, एएनआइ। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्पिनर यासिर शाह पर गंभीर आरोप लगा है। यासिर शाह के खिलाफ इस्लामाबाद के शालीमार पुलिस स्टेशन में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और उत्पीड़न में कथित रूप से मदद करने के मामले में मामला दर्ज किया गया है। जियो डॉट टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, दर्ज की गई प्राथमिकी में लड़की ने कहा है कि यासिर शाह के दोस्त फरहान ने बंदूक की नोक पर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया और फिर इस घटना का वीडियो भी बनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़की ने अपनी एफआइआर में आगे कहा कि यासिर शाह ने उसे घटना के बारे में बताने के लिए अधिकारियों के पास जाने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी। geo टीवी द्वारा रिपोर्ट किए इस मामले में प्राथमिकी में में बताया गया है, "यासिर शाह ने कहा था कि वह एक बहुत प्रभावशाली व्यक्ति है और वह एक उच्च पदस्थ अधिकारी को जानता था। यासिर शाह और फरहान वीडियो कम उम्र की लड़कियों से दुष्कर्म करते हैं और वीडियो बनाते हैं।"

    पूरी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है, "पीसीबी वर्तमान में अपने छोर पर जानकारी एकत्र कर रहा है और पूर्ण तथ्यों के सामने आने के बाद ही कोई कमेंट इस पर जारी करेगा।" यासिर शाह ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट मैच अब तक खेले हैं, जिसमें उन्होंने 235 विकेट चटकाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में यासिर शाह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 41 रन देकर 8 विकेट रहा है।

    comedy show banner