पाकिस्तान के दिग्गज लेग स्पिनर अब्दुल कादिर का निधन, शोक में क्रिकेट जगत
63 साल के कादिर का निधन पाकिस्तान के लाहौर में दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ। कादिर के निधन से क्रिकेट जगत में शोक का माहौल है।
नई दिल्ली, जेएनएन। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अब्दुल कादिर का शुक्रवार को निधन हो गया। 63 साल के कादिर का निधन पाकिस्तान के लाहौर में दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ। कादिर के निधन से क्रिकेट जगत में शोक का माहौल है।
कादिर का जन्म 15 सितंबर 1955 को पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था। पाकिस्तान की तरफ से कादिर ने कुल 67 टेस्ट और 104 वनडे मुकाबले खेले थे। टेस्ट में कादिर के नाम कुल 236 जबकि वनडे में 132 विकेट हैं।
Veteran Pakistani cricketer Abdul Qadir has passed away: Pakistan media
— ANI (@ANI) September 6, 2019
उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से दो आईसीसी विश्व कप में भी खेला था। कादिर 1983 और 1987 में खेले गए विश्व कप में पाकिस्तान की टीम का हिस्सा था। टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में कादिर के नाम 9 विकेट लेने का कारनामा दर्ज है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ साल 1987 में 56 रन देकर 9 बल्लेबाजों को आउट किया था। लाहौर में खेले गए टेस्ट मेंं कादिर द्वारा बनाया गया यह रिकॉर्ड आज भी पाकिस्तान क्रिकेट में अटूट है।
PCB is shocked at the news of 'maestro' Abdul Qadir's passing and has offered its deepest condolences to his family and friends. pic.twitter.com/NTRT3cX2in
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 6, 2019
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देते हुए उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना जताई है।
Sad to hear about the passing away of Abdul Qadir. Condolences to his family and well-wishers.
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) September 6, 2019
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी अब्दुल कादिर के निधन पर शोक जताया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।