Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK vs NZ: फाइनल में पहुंचने पर वसीम अकरम ने किया डांस, प्लेयर ने गाया “दिल-दिल पाकिस्तान; देखें वीडियो

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Thu, 10 Nov 2022 11:48 AM (IST)

    पाकिस्तान की जीत के बाद का वसीम अकरम और पाकिस्तान टीम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। एक तरफ जहां वसीम अकरम डांस करते दिख रहे हैं तो वहीं पाकिस्तानी प्लेयर गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

    Hero Image
    न्यूजीलैंड से जीत के बाद पाकिस्तान टीम। फोटो ट्विटर

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हरा दिया। सिडनी में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। जीत के बाद का वसीम अकरम और पाकिस्तान टीम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। एक तरफ जहां वसीम अकरम डांस करते दिख रहे हैं तो वहीं पाकिस्तानी प्लेयर गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, बुधवार को सिडनी में पाकिस्तान की जीत की पर पाक फैंस ने जश्न मनाया। वसीम अकरम भी अपनी खुशी छुपा नहीं पाए। ए स्पोर्ट्स चैनल के ग्रीन रूम में अकरम नाचने लगे। इस दौरान साथियों ने उनका वीडियो बना लिया। वसीम अकरम ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।

    सिडनी में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने मनाया जश्न

    वहीं दूसरी ओवर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सिडनी में टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड पर अपनी जीत के बाद बुधवार को जश्न मनाते खिलाड़ियों का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में खिलाड़ी “दिल-दिल पाकिस्तान” गाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में तेज गेंदबाज नसीम शाह और हारिस रऊफ, युवा मोहम्मद हारिस के साथ हैं।

    न्यूजीलैंड को सात विकेट से दी थी मात

    बता दें कि बुधवार को पहले सेमीफाइनल मुकबाले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया। कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान दोनों ने 152 रन का पीछा करते हुए अर्धशतक बनाया। पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी कर आधी जीत सुनिश्चित कर दी थी।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: टी20 विश्व कप के इतिहास में नॉकआउट मुकाबलों में किंग कोहली करते हैं राज, आंकड़े झूठ नहीं बोलते

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: पहली बार नॉक आउट मैच में उतरेंगे रोहित, तोड़ना होगा ICC इवेंट में हालिया प्रदर्शन का भ्रमजाल