Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के बाद पाकिस्तान ने भी T20WC 2022 के लिए लांच की नई जर्सी, नए तेवर में नजर आएगी बाबर सेना

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Mon, 19 Sep 2022 07:49 PM (IST)

    Pakistan new jersey for T20WC 2022 सोमवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम की आधिकारिक जर्सी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए लांच की गई। पाकिस्तान की महिला और पुरुष टीम दोनों के लिए ही ये जर्सी बनाई गई है।

    Hero Image
    नई जर्सी में पाकिस्तान के पुरुष व महिला खिलाड़ी (फोटो- ट्विटर)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए आधिकारिक जर्सी का अनावरण रविवार को किया था, लेकिन इसके ठीक एक दिन बाद यानी सोमवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम की आधिकारिक जर्सी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए लांच की गई। पाकिस्तान की महिला और पुरुष टीम दोनों के लिए ही ये जर्सी बनाई गई है। पीसीबी ने इस जर्सी को लेकर एक वीडियो भी जारी की जिसमें पाकिस्तान पुरुष और महिला टीम की खिलाड़ी नई जर्सी पहले नजर आ रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान क्रिकेट टीम बाबर आजम की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेलती हुई नजर आएगी और नई जर्सी में ये टीम नए अंदाज में दिखेगी। इससे पहले बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2022 के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन फाइनल मुकाबले में उसे श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और ये टीम तीसरी बार एशियाई चैंपियन बनने से चूक गई थी। 

    बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में पहुंची थी जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी। अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान की टीम को ग्रुप बी में रखा गया है जहां उससे पहला ही मैच भारत के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलना है। इससे पहले पाकिस्तान की टीम अभी इंग्लैंड के खिलाफ 7 मैचों की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत 20 सितंबर से होगी। इन सात मैचों की टी20 सीरीज के पहले चार मुकाबले कराची में खेले जाएंगे जबकि अन्य तीन मैचों का आयोजन लाहौर में किया जाएगा। इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर साल 2005 के बाद आई है और दोनों देशों के बीच 20 सितंबर के अलावा अन्य टी20 मैच 22, 23, 25, 28, 30 सितंबर के अलावा 2 अक्टूबर को खेला जाएगा। 

    पाकिस्तान की टी 20 विश्व कप टीम:

    बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर

    रिजर्व खिलाड़ी- फखर जमान, मोहम्मद हारिस, शाहनवाज दहानी। 

    comedy show banner