Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC Test Team Ranking: टेस्ट में 59 साल बाद पाकिस्तान की हुई इतनी बुरी दुर्गति कि फिसड्डी टीम से भी रह गया पीछे

    आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। ताजा जारी हुई रैंकिंग में पाकिस्तान 8वें स्थान पर पहुंच गया। वहीं वेस्टइंडीज 77 अंक से साथ सातवें स्थान पर काबिज है। पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भी बांग्लादेश 9वें स्थान पर है। 124 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर मौजूद है जबकि 120 प्वाइंट्स के साथ भारत दूसरे स्थान पर है।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 04 Sep 2024 04:28 PM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान टेस्ट टीम रैंकिंग में पहुंचा 8वें स्थान पर। फोटो- ICC

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश के हाथों पहली बार टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद पाकिस्तान को आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में भारी नुकसान उठाना पड़ा है। पाकिस्तान आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में आठवें स्थान पर खिसक गया। 1965 के बाद पाकिस्तान पहली पार निचली रैंकिंग पर पहुंचा है। पाकिस्तान के नीचे जाने से वेस्टइंडीज को फायदा हुआ है। वह सातवें स्थान पर पहुंच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच की मेजबानी की। पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से शर्मनाक हार मिली। इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज नें क्लीन स्वीप किया। यह पहली बार है जब बांग्लादेश ने न सिर्फ पाकिस्तान को हराया बल्कि टेस्ट सीरीज अपने नाम की। टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को मिली हार का खामियाजा आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में उठाना पड़ा।

    8वें स्थान पर खिसका पाकिस्तान

    ताजा जारी हुई आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में पाकिस्तान 8वें स्थान पर खिसक गया है। पाकिस्तान को दो स्थानों का नुकसान उठाना पड़ा है। पाकिस्तान के 76 प्वाइंट हैं। 1965 के साथ पाकिस्तान पहली बार इतने कम रेटिंग अंक और निचले स्थान पर पहुंचा है। पाकिस्तान को आखिरी बार टेस्ट में जीत पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ मिली थी। यानी कि 59 साल में पहली बार पाकिस्तान की टेस्ट में इतनी बुरी दुर्गति हुई है।

    ऑस्ट्रेलिया के सिर पर ताज

    बात करें टेस्ट टीम रैंकिंग कि तो ऑस्ट्रेलिया 124 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है। 120 अंक के साथ भारत दूसरे नंबर पर काबिज है। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर है। दोनों की रेटिंग 100 के ऊपर है। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बावजूद भी बांग्लादेश 9वें स्थान पर है। हालांकि, श्रीलंका को जबरदस्त फायदा हुआ है। वह छहठे स्थान पर पहुंच गया है।

    यह भी पढ़ें- PAK vs BAN: पाकिस्‍तान को धूल चटाने के बाद नजमुल हुसैन शान्तो ने टीम इंडिया को चेताया, इसी महीने भारत दौरे पर आ रही बांग्‍लादेश

    यह भी पढे़ं- PAK vs BAN: शान मसूद ने बताया बांग्‍लादेश से पराजय का असली कारण, बोले- हमने पिछली हार से नहीं लिया सबक