Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एशिया कप के लिए पाकिस्तान की 16 सदस्यीय टीम का एलान हुआ

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Tue, 04 Sep 2018 09:35 PM (IST)

    एशिया कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है।

    एशिया कप के लिए पाकिस्तान की 16 सदस्यीय टीम का एलान हुआ

    नई दिल्ली, जेएनएन। 15 सितंबर से दुबई में शुरू होने वाले एशिया कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। 16 सदस्यीय इस टीम में अनुभवी और नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। पीसीबी ने ट्विटर के जरिए इस टीम की घोषणा की। एशिया कप में इस बार भारत को पाकिस्तान के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है जबकी तीसरी टीम को फिलहाल इस ग्रुप में शामिल नहीं किया गया है। इस ग्रुप में क्वालीफायर मुकाबले के फाइनल में जीत हासिल करने वाली टीम को शामिल किया जाएगा। ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को रखा गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एशिया कप का पहला मुकाबला श्रीलंका व बांग्लादेश के बीच 15 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं पाकिस्तान और भारत का ग्रुप मैच 19 सितंबर को होगा। इस टूर्नामेंट में दो ग्रुप बनाए गए हैं और दोनों ग्रुप में तीन-तीन टीमें हैं। ग्रुप मुकाबलों के बाद दोनों ग्रुप की टॉप दो-दो टीमें सुपर चार में जाएंगी। वहां तीन-तीन मैचों के बाद टॉप दो टीमों के बीच 28 सितंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा।

    एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम-

    सरफराज अहमद (कप्तान), फखर जमां, इमाम-उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम, शोएब मलिक, हैरिस सौहेल, आसिफ अली, मो. नवाज, फहीम अशरफ, शादाब खान, मो. आमिर, हसन अली, जुनैद खान, उस्मान खान, शाहीन अफरीदी। 

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें