Pakistan Central Contract: बाबर-रिजवान को लगा डबल झटका, एशिया कप से बाहर होने के बाद हुआ डिमोशन
Pakistan Central Contract पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सीजन 2025-26 के लिए अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। पीसीबी द्वारा जारी की गई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में सबसे बड़ा झटका बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को लगा है। दोनों को कैटेगरी A से गिराकर कैटेगरी B में डाल दिया गया है। इस बार किसी भी खिलाड़ी को कैटेगरी A में शामिल नहीं किया गया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Pakistan Central Contract: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सीजन 2025-26 के लिए अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। पीसीबी द्वारा जारी की गई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में सबसे बड़ा झटका बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को लगा है।
दोनों को कैटेगरी A से गिराकर कैटेगरी B में डाल दिया गया है। हैरानी की बात यह है कि इस बार किसी भी खिलाड़ी को कैटेगरी A में शामिल नहीं किया गया है।
Pakistan Central Contract: बाबर-रिजवान का हुआ डिमोशन
दरअसल, PCB द्वारा जारी की गई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में डिमोशन का फैसला बाबर और रिजवान के लिए डबल झटका है, क्योंकि उन्हें एशिया कप 2025 (T20 फॉर्मेट) की टीम में भी शामिल नहीं किया गया।
इसके अलावा पीसीबी ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में 12 नए खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिसमें अहमद दानियाल, फैहीम अशरफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलात, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज़, साहिबजादा फरहान, सलमान मिर्जा और सुफयान मोकीम। वहीं, 8 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है।
PCB की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट (2025-26)
कैटेगरी B (10 खिलाड़ी)
अबरार अहमद, बाबर आजम, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, मोहम्मद रिजवान, साइम अय्यूब, सलमान अली आगा, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी
कैटेगरी C (10 खिलाड़ी)
अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, हसन नवाज, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमान अली, साहिबजादा फरहान, साजिद खान, सऊद शकील
कैटेगरी D (10 खिलाड़ी)
अहमद दानियाल, हुसैन तलात, खुर्रम शाहजाद, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, शान मसूद, सुफयान मोकीम
🚨 PCB CENTRAL CONTRACT 2025-26. 🚨
- NO PLAYER REMAINS IN CATEGORY A. 🤯 pic.twitter.com/6ZU4E2hEWg
— Sheri. (@CallMeSheri1_) August 19, 2025
बता दें कि सिर्फ बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ही नहीं, बल्कि तीन और खिलाड़ी हैं जिनका पीसीबी ने डिमोशन कर दिया है। टेस्ट कप्तान शान मसूद तो बी कैटेगिरी से डी कैटेगिरी में चले गए हैं। तेज गेंदबाज नसीम शाह को भी कैटेगिरी बी से सी में भेज दिया। शाहीन शाह अफरीदी भी ग्रेड ए से ग्रेड बी में डिमोट कर दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।