नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Babar Azam, Shahid Afridi taken at Safe Place After Bomb Blast।पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा शहर में 5 फरवरी को पाकिस्तान सुपर लीग में दो बड़ी टीमें पेशावर जलमी और क्वेट गलेडियटर्स के बीच एक प्रदर्शनी मैच खेला जा रहा था। इसी दौरान नवाब अकबर बुगाती स्टेडियम से करीब 4 किलोमीटर दूर बम धमाका हो गया।

इस धमाके में कुल 5 लोगों की मौत हो गई है और करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। बता दें कि इफ्तिखार अहमर, बाबर आजम, सरफराज अहमद, शाहिद अफरीदी जैसे कई खिलाड़ी इस मैच में खेल रहे थे। इस दौरान बम ब्लास्ट के कारण हर जगह हड़कप मच गया। हालांकि, विस्टफोट के बाद बाबर (Babar Azam), अफरीदी को सुरक्षित जगह ले जाया गया।

बम धमाके के बाद Babar- Afridi को सुरक्षित जगह ले जाया गया

दरअसल, कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) सहित शीर्ष पाकिस्तानी क्रिकेटरों को नवाब अकबर बुगती स्टेडियम से कुछ मील की दूरी पर रविवार को हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा के लिए ड्रेसिंग रूम में ले जाया गया। ये खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का एक प्रदर्शनी मैच खेल रहे थे जिसे इस धमाके के बाद कुछ देर के लिए रोक दिया गया।

पीएसएल की टीम क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जाल्मी के बीच एक प्रदर्शनी मैच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा आयोजित किया गया था। पुलिस अधिकारी ने कहा,

'जैसे ही धमाका हुआ, ऐहतियात के तौर पर मैच रोक दिया गया और खिलाडि़यों को कुछ देर के लिए ड्रेसिंग रूम में ले जाया गया।'

बता दें कि कुछ दिनों पहले भी पाकिस्तान के पेशावर में एक बम धमाका हुआ था, जिसमें करीबन 60 लोगों की मौत हो गई थी। इस बार के बाम धमाके क बाद स्टेडियम में मौजूद फैंस बाबर आजम सहित अन्य पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर पत्थर फेंकने लगे थे। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े:

'अगर भारत नहीं करेगा पाक दौरा, तो हम भी नहीं...', ACC बैठक के बीच Najam Sethi ने BCCI को दी बड़ी चेतावनी

यह भी पढ़े:

WPL: नीता अंबानी ने इंग्लैंड की इस दिग्गज को बनाया मुंबई टीम का हेड कोच, झूलन-देविका को भी मिली यह जिम्मेदारी

Edited By: Priyanka Joshi