Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK vs UAE Asia Cup: पाकिस्तान के सभी मुकाबलों से Andy Pycroft बाहर, यूएई के खिलाफ मैच से पहले लिया गया बड़ा एक्शन

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 09:39 AM (IST)

    एशिया कप 2025 में मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट (Andy Pycroft) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के दबाव के बाद पाकिस्तान और यूएई के मैच से हटाया गया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार भारत-पाकिस्तान मैच के बाद नो हैंडशेक विवाद के चलते पायक्रॉफ्ट यूएई के खिलाफ मैच में अपनी भूमिका नहीं निभाते हुए नजर आएंगे। हालांकि अभी तक इसको लेकर कुछ ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं सामने आया है।

    Hero Image
    PAK vs UAE मैच से बाहर हुए Andy Pycroft

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Andy Pycroft PAK vs UAE: एशिया कप 2025 में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट अब पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच आज यानी 17 सितंबर को होने वाले अहम मैच में अपनी भूमिका नहीं निभाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, यह फैसला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के दबाव के बाद आया है। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के सभी मैच से मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अब यूएई के खिलाफ मैच में रिची रिचर्डसन को मैच रेफरी के तौर पर देखा जा सकता है। 

    PAK vs UAE मैच से बाहर हुए Andy Pycroft

    दरअसल, भारत-पाकिस्तान मैच के बाद नो हैंडशेक विवाद (No Handshake Controversy) खड़ा हुआ था। जहां 7 विकेट से मैच जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पहलगाम आतंकी हमले के शिकारों के सम्मान में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था।

    इससे पीसीबी नाराज हो गई और उन्होंने ये आरोप लगाया कि यह सब पायक्रॉफ्ट के कहने पर हुआ। ऐसा इसलिए क्योंकि टॉस के दौरान पायक्रॉफ्ट (Match Referee Andy Pycroft) ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा को भारतीय कप्तान सूर्या से हाथ नहीं मिलाने को कहा था। 

    इसी वजह से पीसीबी ने आईसीसी में भी मैच रेफरी एंडी की शिकायत की थी। उन्होंने एंडी को पूरे टूर्नामेंट से हटाने की भी मांग की थी, जिसे आईसीसी ने ठुकरा दिया। लेकिन अब समझौते के तौर पर उन्हें यूएई के खिलाफ मैच से हटाया गया है। 

    ये फैसला इसलिए भी लिया गया होगा, क्योंकि पीसीबी ने ये तक धमकी दे दी थी कि अगर वो मैच रेफरी एंडी को नहीं हटाते तो वह टूर्नामेंट से बॉयकॉट कर लेंगे। 

    पाकिस्तान या यूएई कौन कटाएगा सुपर-4 का टिकट?

    पाकिस्तान और यूएई (PAK vs UAE Asia Cup Today's Match)के लिए आज करो या मरो वाला मुकाबला है। दोनों टीमों में से जो भी टीम ये मैच आज जीतती है वह एशिया कप 2025 के सुपर-4 में जगह बना लेगी। अगर आज पाकिस्तान की टीम यूएई को हरा देती है तो उसका सामना फिर 21 सितंबर को भारतीय टीम से फिर से होगा। बता दें कि आज मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जाना है, जहां पर भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटाई थी।

    पाकिस्तान की टीम ने अब तक दो मैच में से एक में जीत दर्ज की है और वह ग्रुए-ए की अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है, जबकि यूएई की टीम ने भी दो में से एक मैच जीता है, लेकिन खराब नेट रन रेट (-2.030) की वजह से वह तीसरे पायदान पर मौजूद है।

    यह भी पढ़ें- PAK vs UAE Live Streaming: सुपर-4 का टिकट पाने के लिए होगी तगड़ी जंग, कैसे देखें पाकिस्तान-यूएई का लाइव मैच

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की हुई फजीहत, मैच रेफरी पायक्राफ्ट को हटाने की मांग खारिज; ICC ने दो टूक दिया जबाव