Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK vs IRE T20 WC LIVE Streaming: आयरलैंड की नजर पहली जीत पर, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच

    Updated: Sun, 16 Jun 2024 06:00 AM (IST)

    PAK vs IRE T20 World Cup LIVE Streaming टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के 36वें मुकाबले में रविवार को पाकिस्‍तान टीम का सामना आयरलैंड से होगा। दोनों टीमों के बीच यह टक्‍कर फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में होगी। ग्रुप ए की यह दोनों टीमें अब सुपर 8 की रेस से बाहर हो चुकी हैं। ऐसे में दोनों कप्‍तान जीत के साथ टूर्नामेंट से विदा लेना चाहेंगे।

    Hero Image
    आज पाकिस्‍तान टीम का सामना कनाडा से। इमेज सोशल मीडिया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में रविवार को पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम का सामना आयरलैंड से होगा। टूर्नामेंट का यह 36वां मुकाबला फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में होगी। दोनों टीमों का टूर्नामेंट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। ऐसे में पाकिस्‍तान और आयरलैंड सुपर 8 के लिए क्‍वालिफाई नहीं कर पाई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रुप ए से भारत और अमेरिका ने सुपर 8 में एंट्री की है। पाकिस्‍तान ने टूर्नामेंट में अब तक 1 ही मैच जीता है, दूसरी ओर आयरलैंड का अब तक खाता भी नहीं खुला है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मैच को आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।

    ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: बाबर आजम की टीम का सफर हुआ खत्‍म, फिर भी सुपर 8 में खेलते नजर आएंगे ये 'पाकिस्‍तानी'; जानिए कैसे

    टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में पाकिस्‍तान और आयरलैंड के बीच मैच कब खेला जाएगा?

    टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्‍तान और आयरलैंड के बीच मैच रविवार, 16 जून को रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) से खेला जाएग। साथ ही टॉस 7:30 बजे होगा।

    टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में पाकिस्‍तान और आयरलैंड के बीच मैच कहां खेला जाएगा?

    टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में पाकिस्‍तान और आयरलैंड का मैच फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेला जाएगा।

    टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में पाकिस्‍तान और आयरलैंड मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

    टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के प्रसारण राइट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। ऐसे में स्टार नेटवर्क के अलग-अलग चैनल पर इस मैच को लाइव देखा जा सकता है। साथ ही मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध है। इतना ही नहीं क्रिकेट प्रेमी दैनिक जागरण पर मैच की लाइव अपडेट और मुकाबले से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ें:  T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद ट्रेंट बोल्ट ने उठाया बड़ा कदम, संन्यास को लेकर कर दिया एलान

    comedy show banner