PAK vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ क्लीन स्वीप करने उतरेगी पाकिस्तान, एक जीत हासिल कर बनेगी ODI की नंबर 1 टीम
एशिया कप और वनडे विश्व कप से पहले पाकिस्तान वनडे की नंबर एक टीम बनने से सिर्फ एक जीत दूर है। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के विरुद्ध दूसरे वनडे मैच में एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। इस जीत के बाद पाकिस्तान वनडे टीम के अंक शीर्ष पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के बराबर 118 हो गए हैं।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। एशिया कप और वनडे विश्व कप से पहले पाकिस्तान वनडे की नंबर एक टीम बनने से सिर्फ एक जीत दूर है। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के विरुद्ध दूसरे वनडे मैच में एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है।
इस जीत के बाद पाकिस्तान (PAK vs AFG) वनडे टीम के अंक शीर्ष पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के बराबर 118 हो गए हैं। अब उसे पहला स्थान प्राप्त करने के लिए शनिवार को होने वाले अंतिम और तीसरे वनडे में जीत चाहिए होगी। पाकिस्तान ने इस वर्ष खेले गए अब तक 10 वनडे मैचों में सिर्फ तीन हारे हैं।
आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारत तीसरे स्थान पर, जबकि न्यूजीलैंड चौथे नंबर पर है। 30 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप में पाकिस्तान की भिड़ंत दो सितंबर को भारत से होगी। एशिया कप के बाद पाकिस्तान को वनडे विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के अभ्यास मैच खेलने हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।