Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज के दिन टेस्ट क्रिकेट में तीन दिग्‍गजों ने किया था डेब्‍यू, इन्‍होंने बाद में बदला भारतीय क्रिकेट का नक्‍शा

    By Geetika SharmaEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Tue, 20 Jun 2023 10:07 AM (IST)

    On this day भारत के तीन दिग्गज क्रिकटरों सौरव गांगुली राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ने 20 जून को ही भारत की टेस्ट टीम में अपना पहला मैच खेला था। इसके ब ...और पढ़ें

    Hero Image
    Sourav Ganguly Rahul dravid and virat kohli test debut on 20th June

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। 20 जून भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ा दिन है। इस दिन तीन भारतीय दिग्गजों ने अलग-अलग साल में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। इन तीन क्रिकेटरों के नाम हैं- सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीनों के खास टेस्ट रिकॉर्ड्स-

    सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन विराट कोहली अभी भारत के लिए खेल रहे हैं। तीनों ने भारतीय क्रिकेट में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आइए देखते हैं तीनों क्रिकेटर्स ने किस मैदान और किस टीम के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया और इन खिलाड़ियों के नाम टेस्ट फॉर्मेट में क्या रिकॉर्ड दर्ज हैं:- 

    सौरव गांगुली का टेस्ट करियर-

    सबसे पहले बात करते हैं पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की। गांगुली ने 1996 में इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की टेस्ट सीरीज के दौरान लॉर्ड्स के मैदान पर अपना डेब्यू किया था। भारत ने मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहली पारी में गांगुली ने अपने डेब्यू मैच में ही अंग्रेजों के खिलाफ शतक जड़ा था।

    बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 131 रन की पारी शानदार पारी खेली थी। इस मैच में गांगुली ने पहली पारी में दो और दूसरी में 1 विकेट भी लिए थे। हालांकि यह मैच ड्रॉ रहा था। इस सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था और दो मैच ड्रा रहे थे।

    • गांगुली अपने डेब्यू मैच के बाद लगातार शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दो शतक के साथ दूसरे नंबर पर हैं। पहले नंबर पर 3 शतक के साथ मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं।
    • वह कप्तान के तौर पर अपने पूरे करियर में सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 196 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट 10वें नंबर पर हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर कैप्टन कूल एमएस धोनी 332 मैचों के साथ हैं
    • गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट खेले, जिसमें 42.17 की औसत से 7212 रन बनाए। इसमें 16 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं।

    राहुल द्रविड़ का टेस्ट करियर- 

    1996 में लॉड्स में इसी मैच में एक और पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। हालांकि वह अपने पहले मैच में शतक बनाने से चूक गए थे और 95 रन की शानदारी पारी खेलकर वापस पेविलयन लौट गए थे।

    द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए और इसके चलते उन्हें 'द वॉल' के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने टेस्ट में 164 मैचों में 52.31 की औसत से कुल 13 हजार 288 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने कुल 36 शतक और 63 अर्धशतक लगाए हैं।

    • राहुल टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। इसमें पहला नाम सचिन तेंदुलकर का है।
    • राहुल सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में छठे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में पहला नाम महान सचिन तेंदुलकर का है।
    • द वॉल टेस्ट में 90 के स्कोर पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। वह 32 बार 90 से ज्यादा के स्कोर पर आउट हुए हैं। लिस्ट में पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के एसआर वॉ है।  

    विराट कोहली का टेस्ट करियर-

    भारतीय क्रिकेट में रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली ने 20 जून 2011 में वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ किंग्स्टन में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने गांगुली के संन्यास लेने के तीन और द्रविड़ के संन्यास लेने से एक साल पहले अपना टेस्ट करियर शुरू किया था।

    कोहली अपने डेब्यू मैच में कुछ कमाल नहीं कर पाए थे और पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 15 रन पर आउट हो गए थे, लेकिन अपने टेस्ट करियर में कई बड़े कीर्तिमान हासिल किए हैं। हालांकि भारत ने 63 रन से यह मैच जीत लिया था। कोहली ने टेस्ट में अब तक 86 टेस्ट मैचों में 53.62 की औसत से 27 शतक और 22 अर्धशतकों के साथ 7240 रन बनाए हैं। कोहली इस वक्त दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं।

    • विराट टेस्ट में 138 मैचों सबसे तेज 7 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं।
    • वह टेस्ट में 5 हजार रन और 50 कैच लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं।
    • वह एक टेस्ट मैच में हारने वाली टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 7 वें नंबर पर हैं, जिसमें उन्होंने पहली पारी में 115 और दूसरी में 141 रन बनाए थे।