क्रिकेट का काला दिन, विनोद कांबली का बीच मैदान रोना, स्टेडियम में गुस्साए फैंस का आग लगाना; बर्दाश्त से बाहर है ये हार
On this day in 1996 कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेल गए भारत और श्रीलंका के बीच World Cup Semi Final 1996 मैच को कोई नहीं भूल पाया है। सेमीफाइनल मैच का जब भी ज्रिक होता है तो फैंस को विनोद कांबली का वो रोता हुआ चेहरा याद आता है और ये याद आता है कि भारत को हारता देख स्टेडियम में फैंस बेकाबू हो गए थे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम की जहां पूरे देश में अभी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का जश्न मनाया जा रहा है, तो वहीं आज यानी 13 मार्च का दिन फैंस बिल्कुल भी नहीं याद करना चाहते हैं। आज से 29 साल पहले, 13 मार्च 1996 का दिन भारतीय क्रिकेट इतिहास का काला दिन था।
इस दिन भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच खेला गया था, जो कि भारतीय फैंस के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था। भारत को मैच में हारता देख फैंस बेकाबू हो गए थे और गुस्से में उन्होंने मैदान पर बोतलें फेंकी और स्टैंड्स में आग लगाई। आइए जानते हैं उस मैच की पूरी कहानी।
जब भारतीय क्रिकेटरों के निकले आंसू, गुस्साए फैंस ने स्टेडियम में लगाई आग
दरअसल, भारत और श्रीलंका (India Vs Sri Lanka World Cup 1996 Semi Final) के बीच 13 मार्च 1996 को विश्व कप का सेमीफाइनल मैच खेला गया था। इस मैच में श्रीलंकाई टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 251 रन का स्कोर खड़ा किया था। रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने पहला विकेट 8 रन पर गंवाया, जबकि दूसरा विकेट सचिन तेंदुलकर के रूप में 98 रनों पर गिरा। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और 120 रनों पर टीम ने 8 विकेट खो दिए।
भारत को मैच हारता देख भारतीय फैंस ने गुस्से में आपा खोया और स्टेडियम में बवाल करना शुरू कर दिया। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जा रहा था। फैंस ने मैदान पर बोतलें फेंकनी शुरू की। इसके बाद उन्होंने स्टेडियम की कुर्सियों को आग लगाई।
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 के बाद अब इन ICC ट्रॉफी पर होगी भारतीय टीम की नजर, अगले 5 साल में होंगे इतने इवेंट
इन सबकी वजह से भारतीय टीम 34.1 ओवर ही खेल खेल पाई थी कि मैच के बवाल के चलते मैच को रोकना पड़ा। जब मैच रोका गया, उस वक्त विनोद कांबली 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। कांबली मैदान से बाहर आ रहे थे तो वह रो रहे थे। ये तस्वीर टीवी से अखबार तक अगले दिन छाई रही थीं।
वहीं, मैच रुकने और भारतीय फैंस के इस हरकत के बाद रेफरी क्लाइव लॉयड ने मैच में श्रीलंका को विजयी घोषित कर दिया। इस तरह से टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ 1996 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच गंवा दिया था।
World Cup 1996 में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को पीटा था
श्रीलंकाई टीम ने फिर विश्व कप 1996 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को रौंदा। श्रीलंका ने 22 गेंद बाकी रहते हुए 7 विकेट से मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।