Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1983 World Cup: आज ही के दिन भारत ने WI को चटाई थी धूल, Kapil Dev बने थे विश्व कप जीतने वाले सबसे युवा कप्तान

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Sun, 25 Jun 2023 08:04 AM (IST)

    1983 Kapil Dev Captaincy Team India Won World Cup क्रिकेट में विश्व कप की शुरुआत साल 1975 में हुई थी। तब विश्व क्रिकेट में वेस्टइंडीज का दबदबा था। इस दौरे में कैरिबियाई टीम में विवियन रिच‌र्ड्स और क्लाइव लायड जैसे बल्लेबाज थे। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों से विरोधी टीमें खौफ खाती थी। वेस्टइंडीज की टीम दो विश्व कप जीतकर इंग्लैंड पहुंची थी।

    Hero Image
    1983 World Cup: Kapil Dev बने थे विश्व कप जीतने वाले सबसे युवा कप्तान

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। 1983 Kapil Dev Captaincy Team India Won World Cup  क्रिकेट में विश्व कप की शुरुआत साल 1975 में हुई थी। तब विश्व क्रिकेट में वेस्टइंडीज का दबदबा था। इस दौरे में कैरिबियाई टीम में विवियन रिच‌र्ड्स और क्लाइव लायड जैसे बल्लेबाज थे। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों से विरोधी टीमें खौफ खाती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेस्टइंडीज की टीम दो विश्व कप जीतकर इंग्लैंड पहुंची थी। वहीं, भारतीय टीम विश्व क्रिकेट में पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रही थी। टीम की कमान युवा कपिल देव (Kapil Dev) के हाथों में थी। किसी ने भी टीम से जीत की उम्मीद नहीं की थी। सभी को आशा थी कि ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड ही वेस्टइंडीज को टक्कर दे पाएगा, लेकिन भारत ने सबको चौंकाते हुए टूर्नामेंट अपने नाम किया। कपिल देव विश्व कप जीतने वाले सबसे युवा कप्तान बने थे। उनकी उम्र उस वक्त 24 वर्ष की थी।

    1983 World Cup: पहले ही मैच में वेस्टइंडीज को दी पटखनी

    भारत ने अपने पहले ही मैच में वेस्टइंडीज को 34 रन से हराकर सनसनी मचा दी थी। इसके बाद कपिल (Kapil Dev) की टीम ने ¨जबाब्वे को पांच विकेट से हराकर दूसरी जीत दर्ज की थी, लेकिन इसके बाद टीम आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज से लगातार दो मैच हार गई थी। अगले मैच में जिम्बाब्वे के विरुद्ध कप्तान कपिल देव ने 175 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी और टीम ने यह मैच 31 रन से जीता था।

    इसके बाद आस्ट्रेलिया को 118 रन से हराकर भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। सेमीफाइनल में भारत के सामने मेजबान इंग्लैंड की टीम थी। इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 213 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत ने संदीप पाटिल और मोटिल और मोहिंदर अमरनाथ के अर्धशतकों की मदद से यह मैच छह विकेट से जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी। इसके बाद कपिल की टीम ने ला‌र्ड्स में इतिहास रच दिया।