Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oman vs Netherlands 1st T20I Live Streaming: भारत में फ्री में कहां देखें ओमान बनाम नीदरलैंड्स का लाइव मैच; पढ़िए डिटेल्स

    Updated: Wed, 13 Nov 2024 02:32 PM (IST)

    Omn Vs Ned ओमान बनाम नीदरलैंड्स के बीच पहला टी20I मैच 13 नवंबर को अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोपहर 330 बजे से खेला जाएगा। 20-20 ओवर की ये सीरीज 16 नवंबर तक खेली जाएगी। पहला टी20I मैच आज अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड में अब स कुछ ही देर में खेला जाना है। टी20I मैच में नीदरलैंड्स की ओमान से कुल चार बार भिड़ंत हुई है

    Hero Image
    Oman vs Netherlands 1st T20I Live Streaming:

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। नीदरलैंड्स और ओमान की टीमें क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट (T20Is) में एक दूसरे के खिलाफ भिड़ती हुई नजर आएगी। तीन मैचों की T20I सीरीज की शुरुआज आज यानी 13 नवंबर से होनी है। 20-20 ओवर की ये सीरीज 16 नवंबर तक खेली जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहला टी20I मैच आज अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड में अब स कुछ ही देर में खेला जाना है। टी20I मैच में नीदरलैंड्स की ओमान से कुल चार बार भिड़ंत हुई है, जिसमें नीदरलैंड्स की टीम ने 2 बार मैच जीता है, जबकि ओमान की टीम ने एक बार जीत दर्ज की है। हालांकि, एक मैच बेनतीजा रहा।

    Oman vs Netherlands: ऐसा खेलेगी अल अमराट की पिच?

    बता दें कि अल अमराट क्रिकेट की पिच बैटर्स और बॉलर्स दोनों के लिए मददगार रहती है। शुरुआत में बैटर्स का बल्ले पर गेंद आसानी से लगती है और वह रन बनाते हुए नजर आते हैं, जबकि मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता है वैसे-वैसे स्पिनर्स को पिच से मदद मिलती है।

    यहां कि पिच ने अब तक के इतिहास में बैटर्स को शुरुआत पारी में काफी फायदा मिला है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना चाहेगी। नीदरलैंड्स बनाम ओमान के बीच पहले टी20I मैच से पहले आइए जानते हैं कब, कहां और कितने बजे से यह मुकाबला खेला जाएगा और फैंस किस चैनल पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

    Oman vs Netherlands 1st T20I: कब और कहां खेला जाएगा ओमान बनाम नीदरलैंड्स का पहला टी20 मैच?

    ओमान बनाम नीदरलैंड्स के बीच पहला टी20I मैच 13 नवंबर को अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

    कितने बजे से खेला जाएगा ओमान बनाम नीदरलैंड्स के बीच पहला T20I मैच?

    ओमान बनाम नीदरलैंड्स के बीच पहला T20I मैच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा।

    भारत में कहां देख सकते हैं ओमान बनाम नीदरलैंड्स का पहला T20I?

    भारत में ओमान बनाम नीदरलैंड्स का पहला T20I मैच का कोई लाइव प्रसारण नहीं होगा।

    यह भी पढ़ें: OMA vs NED: 7 बैटर्स का निराशाजनक प्रदर्शन, 1 रन जीता ओमान; सांसें थाम देने वाले मैच में हुआ बड़ा उलटफेर

    Oman vs Netherlands की टीमें इस प्रकार-

    ओमान टीम: प्रतीक अठावले, जतिंदर सिंह (कप्तान), करण सोनावले, वसीम अली, मोहम्मद नदीम, हम्माद मिर्जा (विकेटकीपर), संदीप गौड़, शोएब खान, समय श्रीवास्तव, मुजाहिर रजा, जय ओडेद्रा, खालिद कैल, आमिर कलीम, शकील अहमद , आशीष ओडेदरा।

    नीदरलैंड टीम: माइकल लेविट, मैक्स ओ'डॉउड, विक्रमजीत सिंह, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, वेस्ले बर्रेसी, कॉलिन एकरमैन, टिम वैन डेर गुगटेन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, पॉल वैन मीकेरेन, विवियन किंग्मा, क्लेटन फ्लॉयड, आर्यन दत्त, मूसा अहमद, रयान क्लेन, शारिज़ अहमद, नूह क्रोज, काइल क्लेन, ओलिवियर एलेनबास