Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oman Cricket: देश छोड़ने को मजबूर हुए टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ी, क्रिकेट बोर्ड ने नहीं बांटी प्राइज मनी

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 09:44 AM (IST)

    ओमान क्रिकेट बोर्ड 2024 टी20 वर्ल्ड कप की प्राइज मनी अपने खिलाड़ियों को बांटने से इनकार करने के कारण विवादों की जद में आ गया है। इतना ही नहीं उसने खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया है। उसे आईसीसी की तरफ से 225000 डॉलर ( लगभग 19301737 रुपये) की इनामी राशि मिली थी।

    Hero Image
    ओमान क्रिकेट ने खिलाडियों को नहीं दी प्राइज मनी। फोटो- ICC

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ओमान क्रिकेट बोर्ड 2024 टी20 वर्ल्ड कप की प्राइज मनी अपने खिलाड़ियों को बांटने से इनकार करने के कारण विवादों की जद में आ गया है। बोर्ड ने खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया है। साथ ही कुछ को देश छोड़ने के लिए भी मजबूर कर दिया है। ओमान टूर्नामेंट के ग्रुप सी में सबसे निचले स्थान पर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसे आईसीसी की तरफ से 225000 डॉलर ( लगभग 1,93,01,737 रुपये) की इनामी राशि मिली थी। ओमान ने इस इनामी राशि को अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले 15 खिलाड़ियों में नहीं बांटा है, जिसे लेकर टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड शामिल खिलाड़ी परेशान हैं।

    क्या कहता है ICC का नियम

    गौरतलब हो कि आईसीसी की नीति के अनुसार, किसी भी बोर्ड को टूर्नामेंट के खत्म होने के 21 दिनों के भीतर अपने खिलाड़ियों में प्राइज मनी बराबर-बराबर बांटनी होती है। हालांकि, आईसीसी ने पुष्टि की है कि ओमान को पुरस्कार राशि का भुगतान कर दिया गया है। इसके बावजूद अभी तक खिलाड़ियों को उनका हिस्सा नहीं मिला है, जबकि टूर्नामेंट को खत्म हुए करीब एक साल हो चुका है।

    WCA ने भी की पुष्टि

    विश्व क्रिकेटर्स एसोसिएशन (WCA) के अनुसार, उस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले कई बोर्ड ने अभी तक अपने खिलाड़ियों को पूरी प्राइज मनी का भुगतान नहीं किया है। ओमान क्रिकेट एकमात्र ऐसा बोर्ड है जिसने अभी तक अपने खिलाड़ियों को एक भी पैसा नहीं दिया है। मामले को और भी बदतर बनाने वाली बात यह है कि ओमान क्रिकेट ने खिलाड़ियों को अपना पक्ष रखने के लिए पूरी तरह से दरकिनार कर दिया है।

    खिलाड़ियों का रद्द किया कॉन्ट्रैक्ट

    ईसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए भारत में जन्मे बल्लेबाज कश्यप प्रजापति ने कहा, इस मुद्दे ने हमारी जिंदगी उलट-पुलट कर दी है। हमने टीम में अपना स्थान खो दिया है। हमारे कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिए गए हैं और हमें देश छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

    देश छोड़ने के लिए किया मजबूर

    कश्यप प्रजापति ने यह भी खुलासा किया कि ओमान के खिलाड़ियों को 2021 संस्करण से कभी भी पुरस्कार राशि नहीं मिली। क्योंकि उन्हें तब ऐसी किसी चीज की जानकारी नहीं थी। कश्यप ने ओमान के लिए 37 वनडे और 47 टी20I मैच खेले हैं। वर्तमान में अपने लिए भविष्य सुरक्षित करने की उम्मीद में अमेरिका आ गए हैं।

    तेज गेंदबाज फैयाज बट भी अपना रोजगार वीजा रद्द होने के बाद देश छोड़कर चले गए हैं। याद हो कि खाड़ी के अधिकांश देश रोजगार के आधार पर वीजा देते हैं। फैयाज को भी प्रजापति की ही तरफ अब उन्हें अपने भविष्य की चिंता सता रही है। फैयाज ने ओमान के लिए पांच साल में 30 वनडे मैच और 47 टी20I मैच खेले हैं। फिलहाल वह काम की तलाश में हैं।

    यह भी पढ़ें- OMA vs NED: 7 बैटर्स का निराशाजनक प्रदर्शन, 1 रन जीता ओमान; सांसें थाम देने वाले मैच में हुआ बड़ा उलटफेर