Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DPL T20: भिडंत को तैयार पुरानी दिल्ली 6 और वेस्ट दिल्ली लायंस के सूरमा

    Updated: Wed, 21 Aug 2024 04:17 PM (IST)

    Delhi Premier League 2024 पुरानी दिल्ली 6 बुधवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहे दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) में वेस्ट दिल्ली लायंस के खिलाफ अपना तीसरा मैच खेलने उतरेगी। जहां लगातार दो हार के बाद पुरानी दिल्ली 6 जीत की लय हासिल करना चाहेगी तो वेस्ट दिल्ली लायंस की निगाहें लगातार दूसरी जीत पर रहेगी। दोनों ही टीमों का लाइनअप बहुत शानदार है।

    Hero Image
    ऋषभ पंत से बड़ी पारी की उम्‍मीद। इमेज- DPL T20 एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पुरानी दिल्ली 6 बुधवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहे दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) में वेस्ट दिल्ली लायंस के खिलाफ अपना तीसरा मैच खेलने उतरेगी। जहां लगातार दो हार के बाद पुरानी दिल्ली 6 जीत की लय हासिल करना चाहेगी तो वेस्ट दिल्ली लायंस की निगाहें लगातार दूसरी जीत पर रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों ही टीमों का लाइनअप बहुत शानदार है, जहां एक तरफ पुरानी दिल्ली 6 में विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का अनुभव शामिल है, तो दूसरी ओर ऋतिक शौकीन, देव लाकड़ा, दीपक पूनिया और भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी से सजा वेस्ट दिल्ली लायंस का किला भी काफी मजबूत है।

    अपनी टीम पर पूरा भरोसा

    मैच से पहले की तैयारियों पर बोलते हुए पुरानी दिल्ली 6 के मालिक आकाश नांगिया ने कहा, "हमारी शुरुआत थोड़ी कठिन रही है, लेकिन मुझे अपनी टीम के खिलाड़ियों और उनकी प्रतिभा पर पूरा विश्वास है। हम वापसी करने में सक्षम हैं। बुधवार का मैच हमारे लिए अपनी वास्तविक क्षमता दिखाने का एक अवसर है, और मुझे यकीन है कि टीम इस पर खरी उतरेगी।"

    हमारी टीम शानदार फॉर्म में 

    वहीं वेस्ट दिल्ली लायंस के मालिक डॉ राजन चोपड़ा ने कहा कि, "हमारी टीम ने अब तक शानदार फॉर्म दिखाया है, हम इस विजय रथ को और आगे ले जायेंगे। बुधवार का मैच अपनी ताकत दिखाने का एक शानदार मौका है और मुझे अपनी टीम पर पूरा भरोसा है।"

    पुरानी दिल्ली 6 टीम

    ललित यादव, ईशांत शर्मा, अर्पित राणा, शिवम शर्मा, प्रिंस यादव, ऋषभ पंत, मयंक गुसाईं, सनत सांगवान, अंकित भड़ाना, युग गुप्ता, केशव दलाल, आयुष सिंह, कुश नागपाल, सुमित छिकारा, अर्नव बुग्गा, वंश बेदी, मंजीत, यश भारद्वाज, संभव शर्मा, लक्ष्मण।

    ये भी पढ़ें: DPL T20: टी20 लीग में फॉर्म में लौटने को बेताब हैं Ishant Sharma, कहा- बस थोड़ी सी तैयारी और मैं तैयार 

    वेस्ट दिल्ली लायंस टीम

    रितिक शौकीन, नवदीप सैनी, देव लाकड़ा, दीपक पुनिया, शिवांक वशिष्ठ, अखिल चौधरी, आयुष डोसेजा, कृष यादव, अनमोल शर्मा, जुगल सैनी, अंकित राजेश कुमार, विवेक यादव, आर्यन दलाल, मसाब आलम, एकांश डोबाल , शिवम गुप्ता, योगेश कुमार, सूर्यकांत चौहान, तिशांतडोनल, अब्राहम अहमद मसूदी।

    ये भी पढ़ें: Rishabh Pant का 'थलाइवा' अंदाज हुआ सुपरहिट, फैंस बोले- धोनी की टीम में आ रहे हो क्या भैया?