Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Hundred Women: एनाबेल और लिचफील्ड ने किया नॉर्दन को 'सुपरचार्ज', सदर्न ब्रेव को हराकर जीता पहला खिताब

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 10:55 PM (IST)

    नॉर्दन सुपरचार्जर्स ने सदर्न ब्रेव पर 7 विकेट से शानदार जीत के साथ अपना पहला हंड्रेड विमेंस खिताब जीता। फाइनल में उन्होंने 116 रन का लक्ष्य 12 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। लिचफील्ड को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। निकोला कैरी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

    Hero Image
    Northern Superchargers ने जीता द हंड्रेड विमेन का खिताब। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। महिला द हंड्रेड में नॉर्दन सुपरचार्जर्स ने अपना पहला खिताब जीता। रविवार को लॉर्ड्स में खेल गए फाइनल में 2023 की चैंपियन सदर्न ब्रेव को सात विकेट से मात दी। नॉर्दन सुपरचार्जर्स को 116 रन का लक्ष्य मिला था, जिससे टीम ने 88 गेंद में हासिल कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले बल्लेबाजी करने उतरी सदर्न ब्रेव टीम अपनी लय नहीं पकड़ पाई। माइया बाउचियर (13) और डैनी वायट-हॉज (25) ने उन्हें तेज शुरुआत दी लेकिन, केट क्रॉस और एनाबेल सदरलैंड ने अनुशासित स्पेल से रन गति पर ब्रेक लगा दिया। लॉरा वोल्वार्ड्ट (0) पहली ही गेंद पर आउट हो गईं। सोफी डिवाइन (23) ने पारी को संभालने के कोशिश की।

    क्रॉस और सदरलैंड की घातक गेंदबाजी

    इसके बावजूद ब्रेव का मध्यक्रम लड़खड़ा गया। फ्रेया केम्प की 16 गेंद पर 26 रनों की पारी ने कुछ समय के लिए उम्मीदें जगाईं, लेकिन नियमित विकेट गिरने के कारण वे 6 विकेट पर 115 रन तक ही सीमित रह गए। क्रॉस और सदरलैंड ने दो-दो विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया।

    सुपरचार्जर्स की शुरुआत रही खराब

    116 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरचार्जर्स ने 30 गेंद के अंदर डेविना पेरिन (17) और एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स (7) के विकेट गंवा दिए। हालांकि, फोएब लिचफील्ड ने टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सिर्फ 13 गेंद में 26 रन की तेज पारी खेली।

    12 गेंद शेष रहते जीता मैच

    उनके आउट होने के बाद निकोला कैरी (नाबाद 35) और एनाबेल सदरलैंड (नाबाद 28) ने शांतचित्त होकर कमान संभाली। कैरी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दोनों ने मिलकर 88 गेंद में लक्ष्य हासिल कर लिया और ब्रेव के लिए वापसी का कोई रास्ता नहीं छोड़ा।

    सुपरचार्जर्स के लिए यह जीत एक शानदार सीजन का परिणाम रहा। लिचफील्ड की निरंतरता ने उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिलाया। उन्होंने टूर्नामेंट में 292 रन बनाए। सुपरचार्जर्स ने अपना पहला द हंड्रेड महिला का खिताब जीतने के बाद जमकर जश्न मनाया।

    यह भी पढ़ें- इंग्लिश ओपनर Tammy Beaumont ने रचा इतिहास, द हंड्रेड में ये कारनामा करने वाली बनी दुनिया की पहली महिला बैटर

    comedy show banner