Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nitish Rana ने झगड़े के बाद दिग्वेश राठी की बोलती बंद कर दी...मिनटों में इंस्टाग्राम पोस्ट हो गया VIRAL

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 03:45 PM (IST)

    Nitish Rana Post Viral दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL 2025) में नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच मैदान पर हुई झड़प के बाद नितीश राणा ने सोशल मीडिया पर अपने बच्चे के साथ एक तस्वीर साझा की जिसमें वे दिग्वेश को चुप रहने का इशारा कर रहे हैं। यह पोस्ट वायरल हो गई जिस पर कई क्रिकेटरों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं।

    Hero Image
    Nitish Rana की इंस्टाग्राम पोस्ट से मचा धमाल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Nitish Rana: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 का रोमांच अपने चरम पर है। हालांकि, फाइनल से पहले एलिमिनेटर मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायंस के कप्तान नितीश राणा और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के खिलाड़ी दिग्वेश राठी के बीच तीखी बहस और झगड़े ने माहौल गरमा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला इतना बिगड़ा कि अंपायरों और खिलाड़ियों को बीच-बचाव करना पड़ा। दोनों पर जुर्माना भी लगाया गया। इसी बीच राणा ने सोशल मीडिया पर अपने बच्चे संग एक पोस्ट डाली, जिसने हर किसी का खूब ध्यान खींच लिया है और अब यह पोस्ट फाइनल से पहले चर्चा का विषय बन चुकी है।

    Nitish Rana की इंस्टाग्राम पोस्ट से मचा धमाल

    DPL 2025 फाइनल से पहले नितीश राणा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें इशारों-इशारों में उन्होंने दिग्वेश राठी को चुप कराया। पोस्ट में देखा जा रहा है कि नितीश ने अपनी गोद में अपने बच्चे को लिया हुआ था और बच्चे की उंगली होंठों पर रखकर 'चुप रहने' का इशारा करते दिखाई दे रहे हैं।

    यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कई IPL स्टार्स ने भी कमेंट कर मजेदार रिएक्शन दिए। इंग्लैंड के बल्लेबाज फिल सॉल्ट, जो KKR में राणा के साथी खिलाड़ी रह चुके हैं, उन्होंने लिखा- "राणा जी" ( इस दौरान हंसी वाले इमोजी भी लगाए)।

    View this post on Instagram

    A post shared by Nitish Rana (@nitishrana_official)

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्पिनर और राणा के पुराने KKR साथी खिलाड़ी ने लिखा, "इसलिए तो मैं हमेशा तुम्हें बादशाह कहता हूं।" राणा की मौजूदा IPL टीम राजस्थान रॉयल्स ने कमेंट किया, 'स्पेशल'। उनके अलावा तेज गेंदबाज़ हर्षित राणा, जो DPL का हिस्सा हैं और अपने एग्रेसिव अंदाज के लिए जाने जाते हैं, ने लिखा,'यही हुई न बात।'

    इससे पहले नितीश राणा ने इंडिया टुडे संग बातचीत में दिग्वेश राठी पर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा,

    "ये सही-गलत का मुद्दा नहीं है। वह अपनी टीम के लिए मैच जीतना चाहता था और मैं अपनी टीम के लिए। लेकिन खेल का सम्मान करना मेरी भी जिम्मेदारी है और उसकी भी। उसने ही शुरुआत की थी। अगर कोई मुझे उकसाएगा या सामने आकर भड़काएगा तो मैं चुप बैठने वालों में से नहीं हूं। मैं हमेशा से इसी अंदाज में क्रिकेट खेलता आया हूं। अगर कोई सोचता है कि मुझे भड़काकर आउट कर देगा, तो मैं भी छक्कों से जवाब देना जानता हूं। जो हुआ, वो उसकी एक मिसाल थी।"

    यह भी पढ़ें- Nitish Rana को बजरंग बली से मिलती है ताकत, DPL 2025 Final में वेस्ट दिल्ली लायंस को पहुंचाने का भी दिया श्रेय

    यह भी पढ़ें- 'मुझे किसी ने अगर उकसाया तो मैं उसे....', Digvesh Rathi संग लड़ाई पर Nitish Rana का अल्टीमेटम