Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीच मैदान अंपायर से हुई बड़ी चूक, वनडे मैच में एक गेंदबाज ने फेंक डाला 11 ओवर का स्पेल, बना अनोखा रिकॉर्ड

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Sat, 01 Jul 2023 03:12 PM (IST)

    Eden Carson bowled 11 over Spell in ODI न्यूजीलैंड और श्रीलंका की महिला टीम के बीच खेले गए मुकाबले में अनोखा रिकॉर्ड बना। अंपायर की चूक के चलते कीवी गेंदबाज ईडन कार्सन ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार 11 ओवर का स्पेल फेंक डाला। एकतरफा मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को बुरी तरह से रौंदा। श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 218 रन बनाकर ऑलआउट हुई।

    Hero Image
    Eden Carson bowled 11 over Spell in ODI

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट के खेल में अंपायर की मैदान पर बड़ी भूमिका होती है। अंपायर के फैसले से कई मैचों का नतीजा भी पलट जाता है। हालांकि, श्रीलंका और न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले गए मुकाबले में अंपायर की चूक से ऐसा अनोखा रिकॉर्ड बना गया है, जो आज से पहले वनडे के इतिहास में नहीं हो सका था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलर ने फेंका 11 ओवर का स्पेल

    न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में कीवी गेंदबाज ईडन कार्सन ने 11 ओवर का स्पेल फेंका। कार्सन ने मैच का 45वां ओवर फेंकते ही अपने स्पेल के 10 ओवर पूरे कर लिए थे। हालांकि, अंपायर की चूक के चलते न्यूजीलैंड की गेंदबाज ने पारी का 47वां और अपना 11वां ओवर भी फेंक डाला। वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है, जब किसी बॉलर ने 11 ओवर का स्पेल फेंका है।

    कार्सन की बेहतरीन गेंदबाजी

    ईडन कार्सन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने 11 ओवर के स्पेल में सिर्फ 41 रन खर्च किए और श्रीलंका की दो बड़ी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। कार्सन ने अपने 11वें ओवर में पांच गेंद डॉट फेंकी और सिर्फ एक ही खर्च किया।

    न्यूजीलैंड ने की सीरीज बराबर

    तीन मैचों की वनडे सीरीज को न्यूजीलैंड ने 1-1 से बराबर कर दिया है। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में कीवी टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज की। पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने स्कोर बोर्ड पर 329 रन टांगे। टीम की तरफ से सोफिया डिवाइन और एमिला केर ने शतकीय पारी खेली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 229 रन की रिकॉर्ड साझेदारी निभाई, जो वनडे क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी है। एमिला केर ने 108 रन जड़े, तो डिवाइन ने 121 गेंदों पर 137 रन की तूफानी पारी खेली। 330 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 218 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।