PAK vs NZ: गेंदबाज फेंकने वाला था गेंद, तभी बुझ गई स्टेडियम की लाइट, बाल-बाल बचा बल्लेबाज, देखें Video
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच शनिवार को खेले गए तीसरे वनडे में कुछ ऐसा हो गया जो आमतौर पर किसी इंटरनेशनल मैच में नहीं देखने को मिलता। इस कारण खिलाड़ी को चोट लग सकती थी लेकिन एक बड़ा हादसा टल गया। पाकिस्तान को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा जिससे न्यूजीलैंड ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मैच जब भी होता है ये मुकाबला चर्चा का विषय बनता है। इसकी वजह कभी पाकिस्तान की फील्डिंग होती है तो कभी उसके खिलाड़ियों की कुछ हरकत। लेकिन इस बार जो हुआ है उसकी उम्मीद इंटरनेशनल मैच में नहीं की जाती। वो भी न्यूजीलैंड जैसे देश में जो हर तरह से सक्षम है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे में अचानक मैदान में लाइट चली गई।
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच बे ओवल मैदान पर तीसरा वनडे मैच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान को 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण ये मैच 42 ओवर प्रति पारी कर दिया गया था। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 264 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम 40 ओवरों में 221 रनों पर ही ढेर हो गई।
यह भी पढ़ें- PAK vs NZ: पाकिस्तानी खिलाड़ी खुशदिल शाह की फैन से हुई भयंकर लड़ाई, नौबत हाथापाई तक आई, Video हुआ वायरल
मैच में टल गया बड़ा हादसा
पाकिस्तान की टीम जब टारगेट का पीछा कर रही थी तब ऐसा कुछ हुआ जिसे देख हर कोई हैरानी हो जाए। पाकिस्तान की पारी के 39वें ओवर में जैकब डफी गेंदबाजी कर रहे थे। वह ओवर की चौथी गेंद फेंकने को दौड़े। सामने थे तैयब ताहिर। डफी जैसे ही गेंद फेंकने को हुए स्टेडियम की लाइट चली गई। ताहिर तुरंत विकेट से हट गए जिससे चोटिल होने से बच गए।
अगर ताहिर नहीं हटते और डफी की गेंद उन्हें लग जाती तो बल्लेबाज को चोट लग सकती थी। हालांकि, लाइट जाने से ये साफ नहीं है कि डफी ने गेंद फेंकी या नहीं। जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें ये साफ पता नहीं चल रहा है। कुछ देर बाद लाइट आई और फिर मैच शुरू हुआ।
A fan beating Pakistani cricketer Khushdil Shah in New Zealand. pic.twitter.com/pCnccxmZh0
— 𝐀𝐭𝐞𝐞𝐪 𝐀𝐛𝐛𝐚𝐬𝐢 (@AbbasiAteeq20) April 5, 2025
ऐसा रहा मैच
न्यूजीलैंड ने रियास मारियू के 58 रन और कप्तान माइकल ब्रेसवेल के 59 रनों के दम पर मजबूत स्कोर खड़ा किया। मारियू ने 61 गेंदों की अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के मारे। ब्रेसवेल ने 40 गेंदों पर एक चौका और छह छक्के मारे। पाकिस्तान के लिए आकिफ जावेद ने चार विकेट लिए। नसीम शाह ने दो विकेट लिए। फहीम अशरफ और सूफियान मुकीम को एक-एक विकेट मिला।
पाकिस्तान ने काफी लड़ाई लड़ी लेकिन जीत नहीं सके। उसके लिए बाबर आजम ने 58 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए। कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 37 रनों की पारी खेली।
यह भी पढे़ं- NZ Vs PAK 3rd ODI: शर्मनाक हार के बाद भी तेवर नहीं हुए कम, अपने बयान की वजह से ट्रोल हुए कप्तान Mohammad Rizwan
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।