Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा करने वाले पहले कीवी गेंदबाज बने डेनियल विटोरी

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Sun, 08 Mar 2015 12:33 PM (IST)

    न्‍यूजीलैंड के अनुभवी स्पिनर डेनियल विटोरी रविवार को वनडे क्रिकेट में 300 विकेट चटकाने वाले गेंदबाजी क्‍लब में शामिल हो गए।

    नेपियर। न्यूजीलैंड के अनुभवी स्पिनर और पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने विश्व कप के पूल ए मुकाबले में आगानिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए एक खास उपलब्धि अपने नाम की। विटोरी वनडे क्रिकेट में 300 विकेट चटकाने वाले गेंदबाजी क्लब में शामिल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने नवरोज मंगल को क्लीन बोल्ड करके इस मुकाम को हासिल किया। विटोरी ने विश्व कप 2015 के पूल ए के मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 4 मेडन सहित 15 रन देकर चार विकेट चटकाए। विटोरी के खाते में अब कुल 302 विकेट हो गए हैं।

    मैच के दौरान विटोरी ने उस्मान घानी (0), नवरोज मंगल (27), मोहम्मद नबी (6) और अफसर जाजाई (0) को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

    इस मैच का स्कोरबोर्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें।

    विटोरी के लिए 300 विकेट क्लब में शामिल होना इसलिए खास बना क्योंकि न्यूजीलैंड की तरफ से ऐसा कारनामा करने वाले वह पहले गेंदबाज हैं। वैसे, वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (534) के नाम है। मुरली के अलावा पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (502) दूसरे स्थान पर हैं।

    विटोरी के नाम अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले 298 विकेट थे। उन्होंने पारी में तीसरा ओवर डाला और अपने स्पेल की पहली ही गेंद पर उस्मान घानी को आउट करके विकेटों की संख्या 299 पर पहुंचा दी। इसके बाद वे पारी का 12वां ओवर डालने आए और नवरोज मंगल को आउट करके अपना 300वां शिकार किया।

    36 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर डेनियल विटोरी ने अब तक 291 वनडे मैच खेले है और 31.62 की औसत से 302 शिकार कर लिए है। विटोरी ने बल्ले से भी वनडे में अच्छा योगदान दिया है। उनके नाम कुल 2,213 रन है। वहीं टेस्ट स्तर पर विटोरी के नाम 362 विकेट हैं और उन्होंने 4,531 रन बनाए हैं।

    क्रिकेट विश्व कप की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

    साभार - नई दुनिया

    comedy show banner
    comedy show banner