Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Zealand के लिए आई बुरी खबर, World Cup के ओपनिंग मैच से बाहर हुआ ये धाकड़ बल्लेबाज

    By Geetika SharmaEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Fri, 29 Sep 2023 02:29 PM (IST)

    5 अक्टूबर से भारत में वनडे विश्व कप की शुरुआत होने जा रही है। टूर्नामेंट के पहले मैच में न्यूजीलैंड के लिए अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है। दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में न्यूजीलैंड के बेहतरीन बल्लेबाज नजर नहीं आएंगे। इसकी पुष्टी न्यूजीलैंज के कोच ने की है। उन्होंने कहा कि वे अपने बल्लेबाज पर किसी भी तरह का दबाव नहीं डालेंगे।

    Hero Image
    5 अक्टूबर से इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड का पहला मैच खेला जाएगा। फोटो- एक्स से साभार

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Kane Williamson will miss Opening World Cup 2023 match England vs New Zealand: 5 अक्टूबर से भारत में वनडे विश्व कप की शुरुआत होने जा रही है। टूर्नामेंट का पहला मैच विश्व कप न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैड से होगा मैच-

    इस बीच न्यूजीलैंड के लिए अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है। दरअसल कप्तान केन विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेलेंगे। विलियमसन घुटने की सर्जरी से उबर रहे हैं। विलियमसन शुक्रवार को हैदराबाद में पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड के वॉर्म अप मैच में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे।

    वॉर्म अप मैच में आएंगे नजर-

    इसके बाद तिरुवनंतपुरम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड के अगले वॉर्म अप मैच में विलियमसन फील्डिंग और बल्लेबाजी करने के इरादे से उतरेंगे। ऐसे में न्यूजीलैंंड के इस बल्लेबाज के बाहर होने पर नुकसान हो सकता है। हालांकि, टीम में काफी अन्य खिलाड़ी भी हैं।

    ये भी पढ़ें:- NZ Vs ENG: World Cup से पहले Ben Stokes ने बल्ले से मचाया गदर, जड़ा तूफानी शतक, लगाया रिकॉर्ड्स का अंबार

    क्या बोले कोच-

    न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि "शुरू से ही हमने केन की वापसी को लेकर बड़ा दृष्टिकोण रखा है। वे अच्छी रिकवरी कर रहे हैं और अब यह सुनिश्चित करना है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मुश्किलों का सामना कर सकें। हम विलियमसन के रिहैब पर नजर रखना जारी रखेंगे और वापसी के लिए उन पर कोई दबाव नहीं डालेंगे।"

    आईपीएल में हुए चोटिल-

    बता दें कि विलियमसन आईपीएल 2023 के शुरुआती मैच में चोटिल हो गए थे और अब वे सर्जरी के चलते छह महीने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। ऐसे में अब वे सीधा वर्ल्ड कप में लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम के साथ ही अपना रिहैब जारी रखा और विश्व कप के वॉर्म अप मैचों में शामिल होने की इच्छा जताई। रखी।

    ये भी पढ़ें:- ढाका में चला Ish Sodhi का जादू, ताश के पत्तों की तरह बिखरा BAN का बैटिंग ऑर्डर, NZ ने दर्ज की धमाकेदार जीत