New Year Live: भारतीय गेंदबाज शमी ने सभी को नए साल की बधाई दी, सभी के सुख की कामना की
आज नए साल 2024 की पहली सुबह है। सभी लोग एक दूसरे को नए साल की बधाई दे रहे हैं और आने वाले साल के लिए नए गोल्स सेट कर रहे हैं। इस बीच फैंस एथलीट्स के अपडेट जानने के लिए बेसब्र रहते हैं। एथलीट्स ने ऐसे बधाई दी और क्या रेजुलेशन सेट किए हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं और किस खिलाड़ी ने कैसे नए साल की बधाई दी है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। New year Wishes: हर साल 31 दिसंबर की रात सभी को अगली सुबह का इंतजार रहता है। अगले साल सब क्या रेजलुशेन लेंगे इस पर भी सभी की नजर रहती हैं। ऐसे में खिलाड़ियों के अपडेट जानने को लेकर भी फैंस के दिलों में उत्सुकता रहती है कि कौन आज के दिन क्या कर रहा है।
इस बीच हम आपको पल-पल का अपडेट देने जा रहे हैं कि किस एथलीट ने आज के दिन कैसे सभी को बधाई दी और नए साल के क्या गोल्स सेट किए। आइए देखते हैं खिलाड़ियों ने कैसे नए साल की बधाई दी है।

वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज ने सभी को साल की बधाई दी है।

केएल राहुल ने कहा कि सबको नए साल की बधाई। नया साल आपके लिए प्यार और पॉजिटिविटी से भार हो।



सुरेश रैना ने ए साल की बधाई दी है। उन्होंने सभी के लिए खुशियों और सफलता की कामना की है।