नेपाल क्रिकेट टीम को मिला BCCI का साथ, टी-20 विश्व कप की तैयारियों के लिए करेगा मदद
नेपाल की मेंस क्रिकेट टीम टी-20 विश्व कप क्वालीफायर की तैयारी के तहत 20 अगस्त से चार सितंबर तक बेंगलुरु स्थित बीसीसीआइ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (उत्कृष्टता केंद्र) में प्रशिक्षण लेगी। यह कदम दोनों देशों के युवाओं को जोड़ने के उद्देश्य से भारत सरकार के सहयोग से उठाया गया है। टी-20 विश्व कप क्वालीफायर इस साल अक्टूबर में होने वाले हैं।

नई दिल्ली, पीटीआई: नेपाल की पुरुष क्रिकेट टीम टी-20 विश्व कप क्वालीफायर की तैयारी के तहत 20 अगस्त से चार सितंबर तक बेंगलुरु स्थित बीसीसीआइ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (उत्कृष्टता केंद्र) में प्रशिक्षण लेगी। यह कदम दोनों देशों के युवाओं को जोड़ने के उद्देश्य से भारत सरकार के सहयोग से उठाया गया है।
टी-20 विश्व कप क्वालीफायर इस साल अक्टूबर में होने वाले हैं। मुख्य टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा। भारत ने पिछले साल अगस्त में भी इस उत्कृष्टता केंद्र में नेपाल की टीम के प्रशिक्षण में सहयोग किया था। नेपाल ने पिछले साल जून में हुए टी-20 विश्व कप से पहले बड़ौदा और गुजरात क्रिकेट संघ की टीमों के साथ त्रिकोणीय टी-20 अभ्यास टूर्नामेंट में भी भाग लिया था।
एक वरिष्ठ भारतीय सरकारी अधिकारी ने पीटीआई से कहा, "क्रिकेट सहयोग ने भारत और नेपाल के बीच गहरे और सदियों पुराने ऐतिहासिक संबंधों में एक नया आयाम जोड़ा है, जिससे दोनों देशों के युवा क्रिकेट के प्रति साझा जुनून के ज़रिए एक-दूसरे से जुड़ रहे हैं। यह भावना खेल के जरिए अपने संबंधों को मजबूत करने की व्यापक कूटनीतिक प्रतिबद्धता को दर्शाती है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।