Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाह रे नेपाल क्या कर दिया कमाल... 6 ओवर, 6 खिलाड़ी के मैच में, 10 गेंद बाकी रहते इंग्लैंड को दी मात

    Updated: Fri, 01 Nov 2024 01:15 PM (IST)

    हांगकांग सिक्सेस में पहली बार अपना पहला मैच खेल रही नेपाल ने इंग्लैंड टीम को धूल चटा दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 5.5 ओवर में सभी 6 विकेट गंवाकर 97 रन बनाए। कप्तान रवि बोपारा ने 49 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम ने बिना विकेट गंवाए 4.2 ओवर में मैच जीत लिया। सुदीप ने 50 रन की पारी खेली।

    Hero Image
    नेपाल ने इंग्लैंड को 6 विकेट से दी मात। फोटो- सोशल मीडिया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हांगकांग सिक्सेस में डेब्यू करते ही नेपाल की टीम ने कमाल कर दिया। 6 ओवर के इस टूर्नामेंट में नेपाल ने इंग्लैंड जैसी धाकड़ टीम को पस्त करते हुए 10 विकेट से धूल चटाई। कम अनुभवी टीम अंग्रेजों पर पूरी तरह से हावी दिखी। नेपाल की टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में उम्दा प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। नेपाल को पहले ओवर की पहली ही गेंद पर विकेट मिली। एलेक्स डेविस को प्रतीस जी.सी. ने लोकेश के हाथ कैच करवा कर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया। हालांकि, कप्तान रवि बोपार और समित पटेल ने कुछ आकर्षक शॉट खेले।

    प्रतीस ने लिए तीन विकेट

    कप्तान रवि बोपारा ने 12 गेंद का सामना करते हुए 49 रन की पारी खेली। इसमें एक चौका और सात छक्के शामिल रहे। वहीं, समित ने 17 गेंद पर 39 रन बनाए। पारी के दौरान तीन चौके और तीन छक्के उड़ाए। इसके बाद इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेला सका। इंग्लैंड ने 5.5 ओवर में सभी 6 विकेट गंवाकर 97 रन बनाए। प्रतीस जी.सी ने नेपाल के लिए तीन विकेट चटकाए। वहीं, नारायण जोशी, लोकेश बाम और विवेक यादव को 1-1 विकेट मिले।

    सुदीप ने खेली 50 रन की पारी

    लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल की टीम ने उम्दा शुरुआत की। सलामी जोड़ी लोकेश बाम और कप्तान सुदीप जोरा ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। सुदीप 12 गेंद पर 50 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। इस पारी के दौरान सुदीप ने 3 चौके और 6 छक्के लगाए। लोकेश बाम ने नाबाद 20 रन बनाए और रशीद खान ने 5 गेंद पर 21 रन की नाबाद पारी खेली। नेपाल ने 10 गेंद शेष रहते 99 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीत लिया।

    क्या हैं हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट के नियम

    हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट के नियम बेहद दिलचस्प हैं। यह कुछ-कुछ गली क्रिकेट के जैसा है। हर टीम में 11 की जगह मात्र 6 ही खिलाड़ी खेलते हैं। विपक्षी टीम में भी 6 ही खिलाड़ी होते हैं। मैच 6-6 ओवर का होता है। इसी के चलते इसे सिक्सेस नाम दिया गया है।

    यह भी पढे़ं- IPL 2025 Retention Full List: किसकी खुली किस्मत और कौन हुआ निराश; एक क्लिक में पढ़ें रिटेंशन लिस्ट

    यह भी पढे़ं- MS Dhoni के फैंस को दीवाली का तोहफा, IPL 2025 में भी खेलते नजर आएंगे माही, CSK ने खर्च किए करोड़ों रुपये